इमरान खान, खंडवा। लोकसभा-विधानसभा उपचुनाव को लेकर मुख्यमंत्री ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं। सीएम सोमवार को खंडवा लोकसभा में भी चुनाव प्रचार करने पहुंचे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मांधाता विधानसभा में चुनाव प्रचार के बाद मुंदी पहुंचे। इस दौरान सीएम मृतक मासूम के परिजनों से भी मुलाकात की। इस दौरान सीएम मृत बच्चे के माता-पिता से मिलकर उनका ढाढस बढ़ाया। मुख्यमंत्री ने परिजनों को बच्चे के हत्यारों को जल्द पकड़ने का आश्वासन दिया।

मुख्यमंत्री ने परिजनों से कहा कि वह चिंता ना करें। पुलिस इस मसले को सुलझाने में लगी हुई है। जल्दी ही हत्यारों को पकड़ा जाएगा । उन्होंने परिवार को पूरी सुरक्षा और मदद का आश्वासन दिया।

जानिए क्या है पूरा मामला 

बता दें कि मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के मूंदी गांव में एक सूने मकान से बंद बोरे में तीन साल के बच्चे की लाश मिलने से सनसनी मच गई थी। मूंदी गांव के आंबेडकर वार्ड के श्याम कोठारे का तीन साल का बालक अक्षांश घर से खेलते खेलते लापता हो गया था।  जब बहुत देर तक वह घर नहीं आया तो परिजनों ने उसे आसपास ढूंढा और फिर शाम को पुलिस थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज़ कराई थी। पुलिस भी इसके बाद बच्चे की तलाश कर रही थी। इसी दौरान एक सूने मकान में एक संदिग्ध बोरा दिखा तो उसे खोला गया उसमे बच्चे की लाश मिली थी। परिजनों ने उसकी पहचान अक्षांश के रूप में ही की थी। इस घटना से मूंदी में सनसनी मच गई थी।