रायगढ़.  विकास यात्रा में निकले मुख्यमंत्री ने रायगढ़ में सभा को संबोधित किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं योजना गिनाने नहीं आपका आशीर्वाद लेने आया हूं. मुख्यमंत्री ने लोगों को आयुष्मान भारत योजना के बारे में जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया. साथ ही उन्होंने स्मार्ट फोन योजना के बारे में भी लोगों को बताया. मुख्यमंत्री ने सभा को जानकारी दी की किसानों के हित में सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. इसके तहत किसानों को एक सिंचाई पम्प पर वर्तमान में 7500 यूनिट बिजली निःशुल्क दी जा रही है। अब किसान इससे ज्यादा बिजली की खपत होने पर फ्लैट रेट में भी बिजली के बिल का भुगतान कर सकते हैं। उन्होंने कहा- प्रथम सिंचाई पम्प के साथ किसानों को अपने अन्य सिंचाई पम्पों, पांच हार्स पावर से ज्यादा क्षमता के सिंचाई पम्पों पर भी, बिजली बिल का भुगतान फ्लैट रेट पर करने की सुविधा मिलेगी। इसके साथ ही साथ उन्होंने सिंचाई पम्पों को बिजली कनेक्शन देने के लिए एक लाख रूपए तक के अनुदान की सुविधा फिर से प्रारंभ करने की घोषणा की.

मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ में हमारी सरकार और दिल्ली में मोदी सरकार मिलकर एक और एक ग्यारह बनकर काम करेंगे. उन्होंने इस चिलचिलाती गर्मी में मौजूद लोगों को धन्यवाद दिया.