Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। कोर्ट ने फिलहाल अशोक गहलोत कि खिलाफ समन जारी करने पर रोक लगा दी है। इसी के साथ कोर्ट ने इस मामले में दिल्ली पुलिस के ज्वाइंट कमिश्नर द्वारा जांच किए जाने के निर्देश दिए हैं।

बता दें कि केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने पिछले दिनों दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में अशोक गहलोत के खिलाफ मानहानी का मामला दर्ज किया था। इब इस मामले में दिल्ली के ज्वाइंट कमिश्नर जांच करेंगे। जांच रिपोर्ट के आधार पर ही कोर्ट का निर्णय आएगा। बता दें अब 25 अपैल को कोर्ट में इस केस की सुनवाई होगी।

क्या है मामला

संजीवनी क्रेडिट कॉपरेटिव सोसायटी घोटाले को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत के बीच तनातनी लंबे समय से चली आ रही है। कुछ समय पूर्व सीएम ने कहा कि गजेन्द्र सिंह शेखावत, उनकी पत्नी, माता पिता और कई रिश्तेदार संजीवनी घोटाले में अभियुक्त हैं। बता दें कि केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत की दिवंगत मां को भी मुख्यमंत्री ने अभियुक्त बनाया था।

सीएम के उस बयान के बाद केन्द्रीय मंत्री ने दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में मानहानि का केस दर्ज कराया था। केंद्रीय मंत्री शेखावत का कहना है कि संजीवनी घोटाले से जुड़ी एफआईआर में उनका नाम शामिल ही नहीं है।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें