रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज अपने निवास कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आयोजित कार्यक्रम में राजनांदगांव जिले के चिटफंड कंपनियों के निवेशकों को 2 करोड़ 46 लाख की राशि वापस की है.

यह राशि चिटफंड कंपनियों के कुर्क की गई संपत्ति को नीलाम कर वसूल की गई है. इससे पहले राजनांदगांव में 16796 निवेशकों को 7 करोड़ 32 लाख रूपए वापस किए गए थे.

इसे भी पढ़ें – वैश्विक कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी : दुनियाभर में कोरोना केस 25 करोड़ 81 लाख के पार, इन देशों में हुई सबसे ज्यादा मौतें … 

आज वापस की गई 2 करोड़ 46 लाख रुपए की राशि को मिलाकर राजनांदगांव जिले में अब तक 9 करोड़ 78 लाख रुपए की राशि निवेशकों को वापस लौटाई जा चुकी है.

इसे भी पढ़ें – ये नदी का प्रदूषित पानी यमुना का नहीं; खारून का है …

इस अवसर पर मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में कलेक्टर राजनांदगांव तारण प्रकाश सिन्हा, पुलिस अधीक्षक डी श्रवण भी उपस्थित थे.