चंडीगढ़। पंजाब में गन्ना किसानों की बकाया राशि को लेकर विपक्ष ने सीएम भगवंत मान की सरकार को निशाने पर ले लिया है. पंजाब कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रताप सिंह बाजवा ने इस मामले को लेकर आम आदमी पार्टी की सरकार पर हमला बोला. प्रताप सिंह बाजवा ने राज्य सरकार से गन्ने की बकाया राशि 800 करोड़ रुपये जारी करने की मांग की.

पंजाब में 1 जुलाई से हर घर को मिलेगी 300 यूनिट मुफ्त बिजली, AAP ने निभाया चुनावी वादा, CM भगवंत मान ने गिनाई उपलब्धियां

प्रताप सिंह बाजवा कादियान विधानसभा सीट से हैं विधायक

प्रताप सिंह बाजवा कादियान विधानसभा सीट से विधायक हैं. हाल ही में कांग्रेस ने प्रताप सिंह बाजवा को विधायक दल का नेता चुना है. उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर उन्होंने पिछले सप्ताह मुख्यमंत्री भगवंत मान को पत्र लिखा था. बाजवा ने एक बयान में कहा कि अभी तक मुझे इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है. प्रताप सिंह बाजवा कहा कि स्थिति हाथ से निकल रही है, क्योंकि गन्ना किसानों को फरवरी से भुगतान नहीं किया गया है. उन्होंने कहा कि राज्य में फसल की विविधता समय की जरूरत है और इस मुद्दे पर सरकार की लापरवाही से किसानों को नुकसान होगा.

पंजाब में सीमा की सुरक्षा का जिम्मा केंद्र सरकार ने अपने हाथ में लिया, राज्यपाल देखेंगे एजेंसियों के बीच समन्वय

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने दी सफाई

बता दें कि विपक्ष ने सीएम भगवंत मान की सरकार पर हमले तेज कर दिए हैं. सीएम भगवंत मान की गैरमौजूदगी में पंजाब के अधिकारियों से दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने मीटिंग की थी. इस लेकर विपक्ष ने पंजाब की सरकार पर दिल्ली से चलने के आरोप लगाए. हालांकि भगवंत मान ने इस मामले पर सफाई दी है. भगवंत मान का कहना है कि उन्होंने अपने अधिकारियों को दिल्ली मीटिंग के लिए भेजा था. इसके साथ ही भगवंत मान ने साफ किया कि पंजाब सरकार से जुड़े सारे फैसले वो खुद ले रहे हैं.

ED ने अवैध रेत खनन मामले में पंजाब के पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी से की पूछताछ