चंडीगढ़, पंजाब। पाकिस्तान में सत्ता परिवर्तन के बीच केंद्र सरकार सीमा सुरक्षा को लेकर बेहद गंभीर है. भारत-पाकिस्तान की सीमा सुरक्षा का जिम्मा पंजाब में केंद्र सरकार ने अपने हाथ में ले लिया है. पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित को केंद्र सरकार ने हाल ही में इस मुहिम की जिम्मेदारी सौंपी है. अब राज्यपाल बीएल पुरोहित राज्य और केंद्र की खुफिया एजेंसियों के बीच समन्वय बनाएंगे. हर तीन महीने में राज्य के छह सीमावर्ती जिलों का राज्यपाल द्वारा दौरा किया जाएगा.

पंजाब में 1 जुलाई से हर घर को मिलेगी 300 यूनिट मुफ्त बिजली, AAP ने निभाया चुनावी वादा, CM भगवंत मान ने गिनाई उपलब्धियां

पाकिस्तान की ओर से लगातार होती है घुसपैठ की कोशिश, ड्रग्स की तस्करी की भी कोशिश

हाल ही में एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ था कि केंद्र और पंजाब राज्य की खुफिया एजेंसियों में तालमेल की कमी है. केंद्र ने इस पर चिंता जताते हुए पंजाब में सीमाओं की सुरक्षा को लेकर बड़ी कार्ययोजना तैयार की है. इसके तहत पंजाब के राज्यपाल को जिम्मेदारी सौंपी गई है, जिसके बाद पंजाब में राज्यपाल की सीमावर्ती जिलों में गतिविधियां बढ़ गई हैं. राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने हाल ही में मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ मुख्य सचिव और डीजीपी की उपस्थिति में केंद्रीय और राज्य सुरक्षा एजेंसियों के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक की थी. राज्यपाल ने सीमावर्ती जिलों का दौरा भी शुरू कर दिया है. इस दौरान वे स्थानीय सरपंचों से मिलकर सीमा सुरक्षा को लेकर चर्चा कर रहे हैं. वहीं, केंद्र घुसपैठ रोकने के लिए बाड़ के पार भूमि अधिग्रहण पर विचार कर रहा है. बता दें कि पाकिस्तान की ओर से भारतीय सीमा में लगातार ड्रोन भेजे जा रहे हैं. साथ ही ड्रग्स की तस्करी भी हो रही है. हालांकि बीएसएफ लगातार पाक के नापाक मंसूबों को नाकाम करने में जुटा हुआ है.

ED ने अवैध रेत खनन मामले में पंजाब के पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी से की पूछताछ

राज्यपाल ने हाल ही में सीएम भगवंत मान के साथ की थी बैठक

राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने हाल ही में मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ मुख्य सचिव और डीजीपी की उपस्थिति में केंद्रीय और राज्य सुरक्षा एजेंसियों के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक की. राज्यपाल ने सीमावर्ती जिलों का दौरा भी शुरू कर दिया है. इस दौरान वह स्थानीय सरपंचों से मिलकर सीमा सुरक्षा को लेकर चर्चा कर रहे हैं.

पंजाब में लू की चेतावनी, 17 और 18 अप्रैल को गंभीर हीट वेव की बनेगी स्थिति