चंडीगढ़। भ्रष्टाचार के आरोप में मंगलवार को पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री डॉ विजय सिंगला को सीएम भगवंत मान ने बर्खास्त कर दिया था. जिसके बाद उम्मीद थी कि पंजाब कैबिनेट का विस्तार हो सकता है, लेकिन सीएम भगवंत मान ने कहा है कि अभी मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं होगा. उन्होंने अपने पास ही स्वास्थ्य मंत्रालय को रखा है. भगवंत मान का यह फैसला 15 अगस्त से 75 मोहल्ला क्लीनिक शुरू करने से जोड़कर देखा जा रहा है.

ये भी पढ़ें: ISI ने खालिस्तानी ओवर ग्राउंड वर्कर्स और स्लीपर सेल को पंजाब में मालगाड़ियों को निशाना बनाने को कहा !, इंटेल एजेंसियों ने दी चेतावनी

विजय सिंगला के ओएसडी प्रदीप कुमार भी गिरफ्तार

इधर पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री विजय सिंगला की गिरफ्तारी के बाद पंजाब पुलिस के विजिलेंस विंग ने उनके ओएसडी प्रदीप कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया है. उधर विजय सिंगला को मोहाली कोर्ट में पेश किया गया और उन्हें 27 मई तक पुलिस रिमांड में भेज दिया गया है. पंजाब के सीएम भगवंत मान ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी कि भ्रष्टाचार के आरोप सिद्ध होने पर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री विजय सिंगला को कैबिनेट से बर्खास्त कर दिया. इसके बाद मोहाली में उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया और अरेस्टिंग हुई. मोहाली कोर्ट में देर शाम पेश करने के बाद उन्हें 27 मई तक पुलिस रिमांड में भेज दिया गया है.

विजय सिंगला और भगवंत मान

गौरतलब है कि विजय सिंगला स्वास्थ्य विभाग में हर काम और टेंडर के बदले 1% कमीशन मांग रहे थे. इसकी शिकायत CM भगवंत मान तक पहुंची थी. उन्होंने गोपनीय तरीके से इसकी जांच कराई. इसके बाद मंत्री सिंगला को तलब किया गया. मंत्री विजय सिंगला ने अपनी गलती मान ली, इसके बाद उन्हें बर्खास्त किया गया. CM भगवंत मान ने कहा कि भ्रष्टाचार के एक केस में मेरी पार्टी का एक मंत्री शामिल था, जिसका सिर्फ मुझे पता था. मैं चाहता तो मामले को दबा सकता था, लेकिन इससे लोगों का विश्वास टूट जाता. मैं उस मंत्री के खिलाफ सख्त एक्शन ले रहा हूं. उसे मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर दिया गया है. पुलिस को उसके खिलाफ केस दर्ज करने के लिए आदेश दे दिए हैं.

ये भी पढ़ें: पंजाब में AAP विधायक डॉ बलबीर सिंह को रोपड़ कोर्ट ने सुनाई 3 साल जेल की सजा, पत्नी और बेटे को भी जेल, विधायकी रहेगी या जाएगी, स्पीकर करेंगे फैसला, जानिए पूरा मामला

भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस- भगवंत मान

भगवंत मान ने मंत्री विजय सिंगला के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के आदेश दिए थे. मंत्री के खिलाफ आरोप था कि वे प्रत्येक सरकारी निविदा से एक प्रतिशत कमीशन की मांग करते थे. सीएम मान ने कहा कि राज्य में भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस होगा. गौरतलब है कि विजय सिंगला मानसा सीट पर सिंगर सिद्धू मूसेवाल को हराकर जीते थे. उन्होंने 19 मार्च को मंत्री पद की शपथ ली थी. वे पेशे से डेंटल सर्जन हैं.