26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर पंजाब के अलग-अलग शहरों में झंडा फहराया जाएगा, जिसे लेकर पुलिस और प्रशासन की तरफ से तैयारियां की जा रही हैं।

पंजाब में गवर्नर, सीएम व अन्य मंत्री कहां-कहां झंडा फहराएंगे इसकी लिस्ट आ चुकी है। मुख्यमंत्री भगवंत मान फरीदकोट में तिरंगे झंडे को सलामी देंगे।

indian-national-polyester-flag-500x500

खास होगी सुरक्षा

फरीदकोट में मान ध्वजारोहण करेंगे। इसे लेकर विशेष तैयारी की जा रही है। सुरक्षा की दृष्टि से विशेष ध्यान दिया जा रहा है। जिले में हर जगह पर पुलिस बल रहेंगे। इस दौरान किसी भी तरह की चूक ना उसकी विशेष तैयारी की गई है। एक दिन पहले से ही जिले के सीमावर्ती इलाकों पर भी पुलिस बल विशेष नजर रखे हुए रहेंगे। वहां पर आने जाने वाली हर गाड़ियों की चेकिंग भी की जाएगी। आपको बता देने की गवर्नर गुलाब चंद कटारिया लुधियाना में तिरंगा झंडा फहराएंगे।