रायपुर। मुख्यमंत्री केरल दौरे के बाद कन्याकुमारी में हैं। वे यहां स्थित पर्यटन स्थलों सहित धार्मिक स्थलों का भी भ्रमण कर रहे हैं। इस दौरान वे सोशल मीडिया पर भी लगातार एक्टिव रहते हुए अपनी तस्वीरें पोस्ट कर रहे हैं। कल शाम को उन्होंने सनसेट प्वाइंट की तस्वीरें साझा किये थे और आज सनराइज प्वाइंट में सूर्योदय के साथ ही अब प्रसिद्ध कन्याकुमारी माता के मंदिर की।
मां दुर्गा के 51 शक्ति पीठों में से एक मां कन्याकुमारी का मंदिर भी है। सीएम अपने सलाहकारों विनोद वर्मा, रुचिर गर्ग, प्रदीप शर्मा के अलावा विजय भाटिया के साथ यहां पहुंचे। नियम के अनुसार यहां मंदिर में पुरुषों को अंग वस्त्र के रुप में सिर्फ धोती पहनकर ही जाने का नियम है लिहाजा मुख्यमंत्री सहित सभी धोती पहनकर ही अंदर प्रवेश किये।
सीएम ने यहां की तस्वीरें सोशल मीडिया में पोस्ट करते हुए लिखा है, “आज कन्याकुमारी में छत्तीसगढ़ की ख़ुशहाली के लिए माता भगवती की पूजा अर्चना की। देवी के इस प्राचीन और अत्यंत अनुनादित मंदिर में प्रार्थना कर मन प्रांजल शांति से भर गया।”
आज कन्याकुमारी में छत्तीसगढ़ की ख़ुशहाली के लिए माता भगवती की पूजा अर्चना की।
देवी के इस प्राचीन और अत्यंत अनुनादित मंदिर में प्रार्थना कर मन प्रांजल शांति से भर गया। pic.twitter.com/eURQzx3JpQ— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) November 23, 2020