रायपुर- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 25 दिसम्बर को प्रभु यीशु मसीह के जन्म दिन ‘क्रिसमस’ के अवसर पर मसीही समाज सहित आम जनता को बधाई दी है. उन्होंने सभी लोगों के लिए हार्दिक शुभकामनाएं प्रकट की है.
भूपेश बघेल ने ’क्रिसमस’ की पूर्व संध्या पर आज यहां जनता के नाम जारी शुुभकामना संदेश में कहा है कि सत्य, अहिंसा, दया, करूणा और सामाजिक समानता पर आधारित प्रभु यीशु मसीह का जीवन-दर्शन सम्पूर्ण मानव समाज के लिए कल्याणकारी है. भूपेश बघेल ने इस अवसर पर जनता की सुख-समृद्धि की कामना की है.