Hareli Tihar : नेहा केशरवानी, रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने महतारी न्याय रथ को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. बता दें कि छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की पहल पर महिलाओं को उनके संवैधानिक अधिकारों और कानूनों की जानकारी देकर जागरूक करने और उनमें आत्मविश्वास बढ़ाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री महतारी न्याय रथ बनाया गया है. ये रथ पूरे प्रदेश के हर जिलों में यात्रा करेगा और महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक भी करेगा.
रथ में शॉर्ट फिल्मों, संदेशों और ब्रोशर के माध्यम से महिलाओं के कानूनी प्रावधानों और उनके संवैधानिक अधिकारों के बारे में अवगत कराएगा. प्रत्येक महतारी न्याय रथ में 2 अधिवक्ता होंगे, जो महिलाओं की समस्याओं को सुनकर उन्हें जानकारी और सलाह देंगे. न्याय रथ के माध्यम से महिलाएं आवेदन भी दे सकेंगी, जिससे महिला आयोग द्वारा उनकी समस्याओं का निराकरण किया जा सके.
एक बड़ी LED स्क्रीन होगी, जिसमें छत्तीसगढ़ी और हिंदी भाषा में विभिन्न कानूनों संबंधित राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत लघु फिल्में दिखाई जाएंगी. रथ के शुभारंभ के मौके पर महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया और राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक भी उपस्थित थी. बता दें कि आज के कार्यक्रम में भूपेश बघेल अपने परिवार के साथ पहुंचे थे. जानकार के मुताबिक यह रथ शुरूआत में खनिज न्यास निधि प्राप्त करने वाले नौ जिलों में पहले जाएगा, उसके बाद रथ प्रदेश के बाकी बचे जिलों के भ्रमण पर जाएगा.
इसे भी पढ़ें : धरती का श्रृंगार हरियाली – एन.डी. मानिकपुरी
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक