रायपुर।  मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल 9 नवम्बर को सूरजपुर, कोरिया और सरगुजा जिले के प्रवास पर रहेंगे. इस दौरान वे विभिन्न कार्याक्रमों में शामिल होंगे. निर्धारित दौरा कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री सुबह जिला मुख्यालय बलरामपुर से हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर 11 बजे सूरजपुर जिले के केनापारा पहुंचेंगे, और वहां केज कल्चर के अवलोकन के बाद सिलफिली में सुपोषण संगोष्ठी एवं आमसभा को सम्बोधित करेंगे.

इसके बाद सीएम भूपेश बघेल केनापारा (जिला-सूरजपुर) से हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर दोपहर 2.35 बजे कोरिया जिले के चिरमिरी आएंगे और वहां लोकार्पण-भूमिपूजन के बाद आमसभा को सम्बोधित करेंगे. कार्यक्रम के बाद वे चिरमिरी से हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर सरगुजा जिले के मैनपाट पहुंचेंगे और वहां रात्रि विश्राम करेंगे.