रायपुर.  बारदाने की कमी की वजह से केशकाल में ठप हुई धान खरीदी पर किसानों के फूटे गुस्से और लाठीचार्ज की घटना को सीएम भूपेश ने गंभीरता से लिया है. बघेल इस वक़्त अमेरिका में है, लेकिन मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए उन्होंने मंत्री कवासी लखमा से फोन पर बात की. जानकारी लेने के बाद मुख्यमंत्री ने धान खरीदी की समस्या को दूर करने का आश्वासन दिया.

मंत्री कवासी लखमा ने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अमेरिका में हैं. इसके बावजूद उन्हें बस्तर के आदिवासियों व किसाने के बारे में चिंता है. उन्होंने पूछा कि धान खरीदी को लेकर क्या समस्या आ रही है. मंत्री लखमा ने मुख्यमंत्री से कहा कि बस्तर में हर टोकन में खरीदी और बारदाना की समस्या को दूर किया जाए. जिससे किसानों को तकलीफ न हो.

लखमा ने बताया कि बारदाना की कमी और हर टोकन में किसानों के धान खरीदी के सुझाव को मुख्यमंत्री ने मान लिया है और इसके लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया है.