रायपुर। देशभर में 7 अप्रैल को विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता है. विश्व स्वास्थ्य दिवस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर लोगों से अपने स्वास्थ्य रक्षा की शपथ लेने की अपील की है. क्योंकि देश में इस समय चल रहे वैश्विक माहामारी कोरोना से हर कोई पीड़ित है. इसी लिए ये जरूरी हो जाता है कि खुद का और परिवार का खास ध्यान रखा जाए.
इसे भी पढ़ें- BREAKING : राजधानी में लगेगा लॉकडाउन, इस बार ज्यादा सख्ती, कुछ ही देर में होगा आदेश
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर लिखा है कि “इस समय मानवता पर अब तक का सबसे बड़ा वैश्विक स्वास्थ्य संकट आया हुआ है. यह दौर है जब हमें “पॉजिटिव” शब्द निगेटिव लग रहा है, जब हमें बाहर निकलना डरा रहा है, जब हमें रफ्तार परेशान कर रही है और ठहरना सुकून दे रहा है. आज विश्व स्वास्थ्य दिवस पर हम एक दूसरे की स्वास्थ्य रक्षा की शपथ लें.
इस समय मानवता पर अब तक का सबसे बड़ा वैश्विक स्वास्थ्य संकट आया हुआ है।
यह दौर है जब हमें "पॉजिटिव" शब्द निगेटिव लग रहा है, जब हमें बाहर निकलना डरा रहा है, जब हमें रफ्तार परेशान कर रही है और ठहरना सुकून दे रहा है।
आज #WorldHealthDay पर हम एक दूसरे की स्वास्थ्य रक्षा की शपथ लें। pic.twitter.com/e7PAgdFopX
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) April 7, 2021
एक दिन में मिले 9 हजार से ज्यादा मरीज
छत्तीसगढ़ में मंगलवार को 9 हजार 921 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई है. जबकि 53 लोगों की कोरोना से जान गई है. राहत की बात यह है कि इस बीमारी से 1 हजार 552 मरीज़ स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए हैं.
कई जिलों में कोरोना की लहर
6 अप्रैल को रायपुर जिले में अकेले 2821 कोरोना मरीज सामने आए हैं. वहीं 26 लोगों की मौत हुई है. राजनांदगांव में 940, बिलासपुर में 545, महासमुंद में 468, सरगुजा-कोरबा-बालोद- बेमेतरा-कबीरधाम-धमतरी-जशपुर-कांकेर जिले में 200-200 से अधिक मरीज मिले हैं.
52 हजार से अधिक सक्रिय मरीज
स्वास्थ्य विभाग के ताजा बुलेटिन के मुताबिक कोरोना से अब तक 3 लाख 29 हजार 408 लोग ठीक हो चुके है. अभी तक 4 हजार 416 लोगों की मौत हुई है. राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 52 हजार 445 है. प्रदेश में आज 47 हजार 973 लोगों का सैंपल लिया गया है.
read more- Coronavirus Effect: Maharashtra Migrant Workers Heads home Amid Fears of Another Lockdown
स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें
मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें
- शहनाज गिल ने ऑरेंज टॉप में शेयर किया Photos, फैंस बोले- ‘मार ही डालोगी क्या’
- ऋषभ पंत की गर्लफ्रेंड नहीं, उनकी Sister भी बहुत Sweet हैं… आपने देखी है उनकी तस्वीरें ?
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें