रायपुर। छत्तीसगढ़ बोर्ड के टॉप 10 बच्चों के लिए बड़ी खुशखबरी है. एक नवंबर को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने घोषणा के अनुरूप छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षाओं में प्रथम 10 की सूची में शामिल सभी बच्चों को लैपटॉप और टैबलेट दिया जाएगा. इस दौरान राज्यसभा सदस्य व कांग्रेस विधि प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष विवेक तन्खा भी मौजूद रहेंगे. मुख्यमंत्री को पहले ही पत्र लिखकर राष्ट्रीय अध्यक्ष विधि कांग्रेस ने 12वीं और 10वीं के टॉपर बच्चों को लैपटॉप और टैबलेट देने की बात कही थी. उन्होंने पत्र के जरिए प्रदेश में टेलेन्ट हन्ट के लिये विशेष अभियान चलाने का अनुरोध भी किया था.

विधि कांग्रेस प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष संदीप दुबे ने बताया कि इससे पहले तन्खा ने मध्यप्रदेश के प्रावीण्य सूची के बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिये यह घोषणा की थी. हमारे अनुरोध पर उन्होंने छत्तीसगढ़ के लिये भी यह घोषणा की है. 10वीं बोर्ड की परीक्षा में प्रथम 10 स्थान पर आये सभी बच्चों को टैबलेट और 12वीं बोर्ड परीक्षा के टॉप टेन में शामिल सभी बच्चों को लैपटॉप प्रदान किया जाएगा. कल कुछ बच्चों को दी जाएगी बाद में संदीप दुबे अध्यक्ष कांग्रेस विधि के हाथों से वितरण करेंगे.