सुप्रिया पाण्डेय, रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज कृषि महाविद्यालय रायपुर में बायोटेक इन्क्यूबेशन सेंटर का शुभारंभ करेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक सुबह 11.30 बजे अपने निवास कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राज्य योजना आयोग कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे और कृषि महाविद्यालय रायपुर के बायोटेक इन्क्यूबेशन सेंटर का शुभारंभ करने के बाद इस सेंटर के भवन का शिलान्यास करेंगे। दोपहर 12.40 बजे राजीव भवन शंकर नगर में नेताजी सुभाषचंन्द्र बोस जयंती कार्यक्रम में और 1.30 बजे  पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में आयोजित छत्तीसगढ़ अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक विकास संघ के शपथ ग्रहण महाधिवेशन में शामिल होंगे। शाम 5 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से घोषणा पत्र क्रियान्वयन समिति की बैठक में शामिल होंगे। शाम 6.40 बजे  विद्याचरण शुक्ल चौक का लोकार्पण करेंगे

क्रियान्वयन समिति की अहम बैठक आज

कांग्रेस घोषणा पत्र क्रियान्वयन समिति की आज अहम बैठक रखी गई है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शाम पांच बजे ये बैठक शुरू होगी। बैठक में सीएम बघेल, पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम, समिति के संयोजक जयराम रमेश, समिति के सदस्य पीएल पुनिया और रणदीप सुरजेवाला भी बैठक में शामिल होंगे। इस बैठक में घोषणा पत्र के वायदों को जल्द पूरा करने को लेकर चर्चा हो सकती है।

किसान आज राजभवन का करेंगे घेराव

देशव्यापी किसान आंदोलन के तहत प्रदेश के किसान संगठनों द्वारा आज राजभवन का घेराव किया जाएगा। भाटा गांव चौक पर एकत्रित होकर ट्रैक्टर रैली के माध्यम से किसान संगठन राजभवन पहुंचेंगे और केंद्र सरकार के 3 नए कृषि कानून को रद्द करने मांग करेंगे।

आज छत्तीसगढ़ पहुंचेगी भारत बायोटेक की कोवैक्सीन

भारत बायोटेक की कोवैक्सीन पहली बार छत्तीसगढ़ पहुँच रही है। कोवैक्सीन की पहली खेप 12:40 मिनट पर इंडिगो विमान से रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेगी। कोवैक्सीन की 37 हजार डोज आज छत्तीसगढ़ को मिलने वाली है। इसके पहले सीरम इंस्टीटयूट की 5 लाख 90 हज़ार कोविशिल्ड वैक्सीन छत्तीसगढ़ को मिल चुकी है।