प्रतीक चौहान. रायपुर. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आज यानी 23 अगस्त को जन्मदिन है. उनके जन्मदिन पर आज हम आपको उनके जीवन से जुड़े कुछ ऐसी बातें साझा कर रहे है जो शायद बहुत कम लोगों को ही पता है. एक बेटे के तौर पर मुख्यमंत्री भी अपनी मां स्व. बिंदेश्वरी देवी से बेहद प्रेम करते थे. लेकिन मुख्यमंत्री बनने के बाद उन्होंने सीएम हाउस जाने और रहने से मना कर दिया था.
मुख्यमंत्री के एक बेहद करीबी ने लल्लूराम डॉट कॉम को बताया कि स्व. बिंदेश्वरी देवी जब अस्पताल में भर्ती थी, तब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल उनसे अस्पताल मिलने गए थे, और उन्होंने छत्तीसगढ़ी में मां कहा- चलो मां घर, अब तो आप ठीक भी हो गई हो. तब उन्होंने मुख्यमंत्री बेटे से मां ने सीएम हाउस जाने से मना कर दिया था. उन्होंने अपने बेटे यानी मुख्यमंत्री से छत्तीसगढ़ी में कहा था कि ‘ मैं तुम्हारे घर नहीं जाउंगी. वहां पुलिस वाले आने-जाने वाले को रोकते हैं, इसलिए मुझसे मिलने गांव का कोई भी नहीं आ सकता’ बता दें कि सीएम भूपेश बघेल की मां उनको विधायक के नाते अलॉट हुए घर में सपरिवार रहती थी. जब उन्होंने ये बात कही तो खुद मुख्यमंत्री भी भावुक हो गए थे.
किस क्षेत्र में मिलती है कौन सी भाजी इसकी पूरी जानकारी रखते हैं CM
गांव के परिवेश में पले-बढ़े मुख्यमंत्री को किस क्षेत्र में कौन-कौन सी भाजी मिलती है, इसकी सारी जानकारी रखते हैं. वे छत्तीसगढ़ी व्यंजनों के भी बहुत शौकीन हैं. आज भी वे अपने घर में कांसे की थाली में ही खाना खाते है. ये बहुत कम लोग जानते है कि मुख्यमंत्री पुराने गाने सुनने के बहुत शौकीन हैं, यही नहीं जब भी समय मिलता है वे पुरानी मूवी देखना मिस नहीं करते हैं. इसके अलावा उन्हें किताबें पढ़ने का भी बहुत शौक है, और रात को सोने से पहले उन्हें कुछ पढ़ने की भी आदत है.