संतोष गुप्ता, जशपुर. शासकीय योजनाओं का सबसे खराब क्रियान्वयन देखना हो तो छत्तीसगढ़ का जशपुर जिला बेहतर जिला हो सकता है. हम बात कर रहे हैं छत्तीसगढ़ सरकार की योजनाओं में से एक महतवपूर्ण योजना मुख्यमंत्री साइकल योजना की. इस योजना के तहत पुरुष एवं महिला श्रमिकों को मिलने वाली साइकिल भरी बरसात में खुले आसमान के निचे छोड दिया गया है. जिससे इन साइकिलों में जंग लग गया और करोड़ो रूपये की साइकिल बरसात में भिगने के कारण खराब हो गई.
शहर से लगभग पांच किलोमीटर दूर केन्द्रीय विद्यालय के नजदीक लाईवलीहुड कालेज कैंपस में खुले आसमान के तले लगभग 3310 साइकिल रखे हुए हैं, जो बरसात के कारण इन साइकिलों में जंग लगने लगे हैं. जिले के 7800 श्रमिको को उक्त योजना के तहत साइकिल का वितरण जिले में आयोजित मुख्यमंत्री के विकास यात्रा के दौरान 19 मई एवं 11 जून को होना था, लेकिन श्रम विभाग के द्वारा अब तक भी श्रमिकों को साइकिल का वितरण नहीं किया जा सका है.
वहीं श्रम विभाग के पदाधिकारी आजद पात्रे का कहना है कि मुख्यमंत्री साइकिल योजना के तहत जिले के महिला एवं पुरूष कुल 7800 श्रमिकों को साइकल का वितरण किया जाना था. अब तक जिले के 3600 महिला एवं पुरूष श्रमिकों को साइकिल का वितरण किया जा चुका है. अभी भी 4200 श्रमिकों साइकिल का वितरण किया जाना शेष है. पात्रे ने बताया कि रायपुर के ठेकेदार के द्वारा सही समय पर साइकिल नहीं भेजने की वजह से समय पर साइकिल का वितरण नहीं हो सका. बरसात की वजह से सायकिल में जंग लग रहा है।.जल्द ही साइकिल का वितरण किया जायेगा.
बता दें कि 3600 श्रमिकों को अब तक साइकिल का वितरण किया जा चुका है, वहीं 4200 साइकिल का वितरण किया जाना शेष है. बताते चलें कि साल के अंत में प्रदेश में विधानसभा चुनाव होना है. इसके लिए कुछ समय बाद राज्य में आचार संहिता लग जायेगा. ऐसे में इन साइकिलों का वितरण क्या आचार संहिता के दौरान होगा. यह देखने वाली बात होगी.