भोपाल. मध्यप्रदेश सरकार ने बड़ा फेरबदल करते हुए आईपीएस अधिकारी आशुतोष प्रताप सिंह को संचालक जनसंपर्क की जिम्मेदारी सौंपी है. यह पहला मौका है जब किसी आईपीएस को संचालक की जिम्मेदारी दी गई है. आशुतोष मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के भांजे दामाद हैं.
संचालक पद को लेकर जनसंपर्क के भीतर काफी समय से घमासान चल रहा था. इस पद से अनिल माथुर को रिटायर होने के बाद भी विवाद की वजह से लगातार सेवावृद्धि देकर बरकरार रखा हुआ था. अब शिवराज सरकार ने आशुतोष प्रताप सिंह को संचालक जनसंपर्क का जिम्मा दे दिया. सामान्य प्रशासन विभाग ने इसके आदेश जारी कर दिए है. आशुतोष प्रताप सिंह होशंगाबाद के एसपी भी रह चुके हैं.
जनसंपर्क विभाग में कभी पहले सिर्फ आयुक्त हुआ करता था. अब विभाग में एक प्रमुख सचिव, एक आयुक्त और एक संचालक आईपीएस अधिकारी नियुक्त किया गया है. जबकि अपर संचालक स्तर के चार बड़े अधिकारी विभाग में पहले से मौजूद हैं, जिन्हें लगभग संचालक स्तर का ही माना जाता है. इस नई नियुक्ति के बाद अब मध्य प्रदेश के जनसंपर्क में अधिकारियों की भारी भरकम फ़ौज हो गई है.