रायपुर. राजधानी के अश्विनी नगर इलाके में शराब दुकान बंद दिए जाने की मांग को लेकर चल रहे आंदोलन को जेसीसी सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने समर्थन दिया है. अश्विनी नगर पहुंचे अजीत जोगी ने सरकार पर भी जमकर निशाना साधा है. जोगी ने मुख्यमंत्री को दारू वाले बाबा करार देते हुए ऐलान किया है कि आगामी चुनाव में जोगी कांग्रेस की सरकार बनने पर प्रदेश को शराबमुक्त किया जाएगा.

अश्विनी नगर में शराब दुकान खोले जाने का पहले भी विरोध किया गया था. स्थानीय स्तर पर जारी विरोध के बीच भी प्रशासन ने शराब दुकान खोली. स्थानीय लोग इसका पुरजोर तरीके से विरोध कर रहे हैं. शराब बेचे जाने की ठेका प्रथा को खत्म करने के दौरान शासन ने जारी किए गए अपने निर्देश में कहा था कि रहवासी क्षेत्रों में शराब दुकान नहीं खोली जाएगी. शासन के निर्देशों को ताक पर रखते हुए ऐसे स्थानों पर शराब दुकानें खोल दी गई है, जो ना केवल रहवासी क्षेत्र हैं, बल्कि आसपास स्कूल और अस्पताल भी हैं.

डूंडा इलाके में भी स्कूल परिसर के ठीक बाजू शराब दुकान खोले जाने का विरोध पिछले एक हफ्ते से जारी है. बावजूद इसके शराब दुकान हटाने को लेकर अब तक प्रशासन की ओर से किसी तरह की कार्य़वाही नहीं की गई और ना ही आश्वासन दिया गया.