कोरिया। लोकसुराज अभियान के तहत मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह कोरिया जिले के खड़गवां विकासखंड के मेरो गांव में पहुंचे. उन्होंने इस गांव का आकस्मिक तरीके से दौरा किया. उन्होंने चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं. अपने बीच सीएम को पाकर लोग भी काफी खुश हुए. उन्होंने एक-एक करके अपनी समस्याओं से मुख्यमंत्री को अवगत कराया.
उप स्वास्थ्य केंद्र मेरो में मुख्यमंत्री ने जनता दरबार लगाया. उनके साथ विधायक श्यामबिहारी बिहारी जायसवाल भी मौजूद हैं. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री का यहां भव्य स्वागत किया.
गौरतलब है कि कल अंबिकापुर में सीएम रमन सिंह ने लोक सुराज अभियान के तहत कहा था कि वे इस अभियान को सोशल ऑडिट के रूप में ले रहे हैं. उन्होंने कहा था कि ये अभियान सरकार की कमियों को दूर करने में मदद करेगा और लोगों को सरकार के साथ सीधे जोड़ेगा.
मुख्यमंत्री ने की महत्वपूर्ण घोषणाएं
- मुख्यमंत्री ने ग्राम मेरो के प्राथमिक शाला के नए भवन के लिए 6 लाख रुपए की घोषणा की
- ग्राम मेरो के हाईस्कूल भवन में टेबल-कुर्सी के लिए दो लाख रु देने की घोषणा
- कोरबा जिले से आकर 2 पीढ़ी से कोरिया जिले के ग्राम मेरो में बसे जयराम गोड़ की बेटी सुनीता का जाति प्रमाणपत्र बनवाने के निर्देश
- मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि का सदुपयोग कर तेजी से मकान बनवाने के निर्देश दिए
- टिपकापानी नाले में पुलिया निर्माण की घोषणा
- ग्राम पंचायत मेरो में 106 आवास स्वीकृत किए गए हैं, जिसमें से 91 आवास पूर्ण
- महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत पूर्व में स्वीकृत 19 कुंओं का निर्माण तेजी से पूरा कराने के लिए सरपंच को निर्देश
- प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना के अंतर्गत सभी घरों में बिजली पहुंचाने के निर्देश
- मुख्यमंत्री ने पटवारी को नामांतरण, बंटवारा, सीमाकंन के प्रकरणों के त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए
- प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मेरो में बिजली एवं पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए
देखिए तस्वीरें