रायपुर. भिलाई स्टील प्लांट में हुए ब्लास्ट के बाद बुधवार सुबह घायलों का हाल-चाल जानने और मृतक के परिजनों से मिलने मुख्यमंत्री डॉ रमन सिहं भिलाई पहुंचे. सेक्टर-9 स्थित अस्पताल में उन्होंने घायलों का हाल जाना और डॉक्टरों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए.

उन्होंने डॉक्टरों को ये भी कहा कि यदि जरुरत पड़ी तो घायलों को रायपुर भी रेफर करें, जिससे उन्हें बेहतर-स्वास्थ्य लाभ मिल सके. मुख्यमंत्री ने बीएसपी के अधिकारियों से ब्लास्ट के संबंध में भी जानकारी ली.

बता दे कि भिलाई स्टील प्लांट में मंगलवार की सुबह एक गैस पाइप लाइन में ब्लास्ट में लगभग 1 दर्जन कर्मचारियों की मौत हो गई और 14 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए है. भिलाई स्टील प्लांट के अधिकारियों के मुताबिक संयंत्र में कोक ओवन के करीब कर्मचारी काम कर रहे थे, उसी दौरान पाइप लाईन में ब्लास्ट हो गया. इससे कर्मचारी झुलस गए थे.