धीरज दुबे, कटघोरा, कोरबा। मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कोरबा के कटघोरा में आयोजित सभा में मौन रखकर आज दंतेवाड़ा में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी. बता दें कि आज दंतेवाड़ा में नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी की चपेट में आकर 6 जवान शहीद हो गए हैं, वहीं एक जवान घायल है, जिसकी हालत गंभीर है. सीएम रमन सिंह ने कहा कि नक्सलियों को विकास अच्छा नहीं लगता, इसलिए वे कायराना हरकत करते हैं. उन्होंने कहा कि हम जवानों की शहादत को बेकार नहीं जाने देंगे और नक्सलियों के मंसूबों को कामयाब नहीं होने देंगे.
सीएम ने कहा कि इस विकास यात्रा में मैं आप सबको नमन करने आया हूं. उन्होंने कहा कि आपने 2003, 2008 और 2013 में डॉ रमन सिंह को मुख्यमंत्री बनाया और विकास को गतिशीलता दी. उन्होंने कहा कि इस बार भी मैं जनता-जनार्दन का आशीर्वाद लेने निकला हूं. ये मेरे लिए विकास यात्रा नहीं, बल्कि तीर्थ यात्रा है.
उन्होंने कहा कि विकास यात्रा 1000 किलोमीटर से ऊपर कर चुकी है, लेकिन नक्सलियों को यह विकास पसंद नहीं है. उन्होंने कहा कि बड़ा दुखद है कि सड़क निर्माण कार्य में लगे जवानों पर हमला किया गया है, लेकिन छत्तीसगढ़ डरने वाला नहीं है.
मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कहा कि कांग्रेस विकास ढूंढ रही है. कांग्रेसियों ने राहुल गांधी को भी बुला लिया, लेकिन 60 साल तक अमेठी में कांग्रेस का राज रहा, लेकिन उन्होंने वहां की हालत बद से बदतर कर दी है और वे यहां विकास ढूंढ रहे हैं. ये सिर्फ कांग्रेस का नाटक है.
सीएम ने कांग्रेस पर हमला तेज करते हुए कहा कि कांग्रेस ने कभी इलाज के लिए 1 रुपए नहीं दिया. गरीब का बच्चा मर जाता था लेकिन कांग्रेस की सरकारें कोई मदद नहीं करती थीं. हमारी सरकार हर गरीब के साथ खड़ी है. आज इलाज के लिए 50 हजार रुपए मिल रहा है. कांग्रेस के लोग यहां आ जाएं विकास क्या है दिख जाएगा. मुख्यमंत्री ने आयुष्मान भारत योजना का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री का धन्यवाद दिया.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 60 साल देश में शासन किया. सिर्फ गरीबी हटाओ गरीबी हटाओ का नारा लगाते रहे, लेकिन उनके लिए कुछ किया नहीं. उन्होंने लोगों से पूछा कि क्या कांग्रेस ने कभी 60 सालों में 1 रुपए में चावल दिया था. क्या कांग्रेस ने निःशुल्क नमक दिया था. क्या कांग्रेस ने 5 रुपए में चना दिया था. सीएम ने कहा कि खुद तो कांग्रेस ने कुछ किया नहीं और वे विकास खोजने निकले हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के मित्रों देख लें कि उनके राज में भूख और बिना इलाज के, बिना दवाई के लोगों की मौत हो जाती थी. आज देखो राज्य का विकास.. हमने भूख से लोगों को निजात दी. साथ ही सबके इलाज के लिए मुख्यमंत्री स्मार्ट कार्ड योजना चलाई. इसके तहत 50 हजार रुपए का निःशुल्क इलाज दिया जाता है. वहीं आयुष्मान भारत योजना जो केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही है, जिसके तहत 5 लाख रुपए का निःशुल्क इलाज गरीबों को दिया जा रहा है. इससे अब कोई गरीब गंभीर बीमारी में इलाज नहीं मिलने से नहीं मरेगा.
मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार ने स्कूल बनवाया, कॉलेज बनवाया, शिक्षा के क्षेत्र में काम किए, बेटियों के लिए काम किया, महिलाओं के लिए उज्ज्वला योजना दी, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, सरस्वती साइकिल योजना, बिजली, पानी, सड़क, पुलिया सबकुछ दिया.
मुख्यमंत्री ने यहां 26 करोड़ चार लाख 61 हजार रूपए के 36 कार्यों का लोकार्पण और 115 करोड़ 48 लाख 99 हजार रूपए के 82 कार्यों का शिलान्यास किया. कटघोरा कार्यक्रम स्थल पर मुख्यमंत्री ने 11 हजार 975 हितग्राहियों को सामग्री का वितरण किया.