रायपुर. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह ने पद्मश्री अलंकरणों से सम्मानित हुए पंडित श्यामलाल चतुर्वेदी और दामोदर गणेश बापट को बधाई और शुभकामनाएं दी है. डॉ.सिंह ने कहा है कि दोनों वरिष्ठजनों को मिले इस राष्ट्रीय सम्मान से सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ प्रदेश का गौरव बढ़ा है. मुख्यमंत्री ने चतुर्वेदी और बापट के स्वस्थ, सुदीर्घ और यशस्वी जीवन की कामना की है.
छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ साहित्यकार और पत्रकार पंडित श्यामलाल चतुर्वेदी जी और वरिष्ठ समाज सेवी श्री दामोदर गणेश बापट जी को राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद जी के कर-कमलों से पद्मश्री सम्मान से अलंकृत होने पर हार्दिक बधाई। pic.twitter.com/FntosJShi7
— Dr Raman Singh (@drramansingh) April 3, 2018
आपको बात दे कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने नई दिल्ली में राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ साहित्यकार और पत्रकार पंडित श्यामलाल चतुर्वेदी और वरिष्ठ समाज सेवी दामोदर गणेश बापट को पद्मश्री अलंकरणों से सम्मानित किया. इस अवसर पर उपराष्ट्रपति एम.वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह सहित अनंत कुमार और अन्य अनेक केन्द्रीय मंत्री तथा वरिष्ठजन उपस्थित थे.
गौरतलब है कि पंडित श्यामलाल चतुर्वेदी को साहित्य, शिक्षा और पत्रकारिता के क्षेत्र में उनके सुदीर्घ योगदान के लिए पद्मश्री अलंकरण से नवाजा गया. छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग के प्रथम अध्यक्ष रह चुके चतुर्वेदी वरिष्ठ पत्रकार होने के साथ-साथ छत्तीसगढ़ी भाषा के वरिष्ठ कवि और लेखक भी हैं. उन्होंने पत्रकारिता के माध्यम से और अपने आलेखों के जरिए ग्रामीण क्षेत्रों की अनेक समस्याओं को उजागर किया है. चतुर्वेदी विगत लगभग पचहत्तर वर्षों से हिन्दी और छत्तीसगढ़ी भाषा में साहित्य साधन में लगे हुए हैं. कुछ वर्ष पहले उनका छत्तीसगढ़ी कविता संग्रह’पर्रा भर लाई’ और छत्तीसगढ़ी लघु कथाओं का संकलन ’भोलवा भोलाराम बनिस’ का प्रकाशन हुआ. दोनों संग्रह काफी चर्चित और प्रशंसित हुए.
दामोदर गणेश बापट ने छत्तीसगढ़ के चांपा शहर से आठ किलोमीटर दूर ग्राम सोठी में भारतीय कुष्ठ निवारक संघ द्वारा संचालित आश्रम में कुष्ठ पीड़ितों की सेवा के लिए अपना सम्पूर्ण जीवन समर्पित कर दिया है. इस कुष्ठ आश्रम की स्थापना सन 1962 में कुष्ठ पीडित सदाशिवराव गोविंदराव कात्रे द्वारा की गई थी. जहां वनवासी कल्याण आश्रम के कार्यकर्ता बापट सन 1972 में पहुंचे और कात्रे के साथ मिलकर उन्होंने कुष्ठ पीड़ितों के इलाज और उनके सामाजिक-आर्थिक पुनर्वास के लिए सेवा के अनेक प्रकल्पों की शुरूआत की.