जगदलपुर- बस्तर में एक बार फिर मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की पहचान भय,भूख और पलायन वाले राज्य के रूप में होती थी. छत्तीसगढ़ देश का सबसे पिछड़ा इलाका कहा जाता था. उपेक्षित होने की वजह से प्रदेश का हाल बेहाल था. किसानों और आदिवासियों को अपमानित किया गया. राजनीतिक हत्याएं हुई. जनता ने बड़ी त्रासदी उस दौर में झेली. यहां रहने से आम आदमी डरने लगा था. कांग्रेस ने जो गलती उस वक्त की, आज भी उसका खामियाजा भुगत रही है. आने वाले 15 सालों तक कांग्रेस अपनी गलतियों की वजह से सत्ता से दूर रहेगी.
मुख्यमंत्री ने कहा कि 50-60 सालों तक कांग्रेस ने विकास से राज्य को कोसों दूर रखा. छत्तीसगढ़ क्षेत्रीय असंतुलन का शिकार था. यदि राज्य को रास्ता दिखाने का काम किसी ने किया, तो वह देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी थे. डाॅ.रमन सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ में युवाओं ने विकास की दिशा में लंबी छलांग लगाई है. ग्रास इनरालमेंट रेशियो में 2003 के पहले तक की स्थिति बेहद खराब थी. 12 वीं पास होने के बाद 100 में से महज 4 बच्चे ही काॅलेज की पढ़ाई कर पाते थे, लेकिन आज यह रेशियो 4 फीसदी से बढ़कर 20 फीसदी तक हो गया है. यह एक क्रांतिकारी परिवर्तन शैक्षणिक संस्थानों में आया है. ड्राप आउट बच्चों के लिए लाइवलीहुड काॅलेज की स्थापना हुई, जो देश में एक माॅडल है. स्कूल शिक्षा में भी क्रांतिकारी परिवर्तन किए गए. छत्तीसगढ़ का पीडीएस सिस्टम देश में एक माॅडल है. पीडीएस के जरिए 55 लाख परिवारों को एक रूपए किलो में चावल दिया जा रहा है. देश में अकेला छत्तीसगढ़ है, जहां रात में कोई भी भूखा नहीं सोता. दुनिया की सबसे बड़ी खाद्यान्न योजना शुरू की गई, जिसका लाभ छत्तीसगढ़ को मिल रहा है. यह हमारी सबसे बड़ी ताकत है.
उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में किसी भी परिवार के सदस्य को बगैर इलाज मौत के मुंह में नहीं जाना पड़ेगा. मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत 50 हजार रूपए तक का इलाज स्मार्ट कार्ड से किया जा रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले जगदलुपर आने में लंबा वक्त लगता था, बीजापुर-दंतेवाड़ा तक पहुंचते-पहुंचते 10 से 15 घंटे लग जाते थे, लेकिन आज बेहतर कनेक्टिविटी ने दूरियां घटाई है.
सीएम की नसीहत- खूब पढ़े और गांव-गांव जाकर लोगों को बताए क्या बदला
युवा मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में आए बीजेपी के युवा कार्यकर्ताओं क मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह ने नसीहत भी दी. उन्होंने कहा कि चुनावी सरगर्मियों के बीच युवा कार्यकर्ताओं से कहा कि बीजेपी सरकार ने क्या-क्या किया, इसे खूब पढ़े. लोगों के बीच जाकर, गांव-गांव घूम-घूम कर लोगों को हकीकत से वाकिफ कराए. उन्हें समझाए की बीजेपी सरकार ने लोगों के हित में कौन-कौन सी योजनाएं चलाई. रमन सिंह ने कहा कि बीजेपी सरकार के पहले के हालात कैसे थे? सरकार बनने के बाद प्रदेश के हालात में क्या बदलाव आए, इसे लेकर भी लोगों के बीच चर्चा करें.
डंके की चोट पर बोलिए
मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह ने युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को नसीहत देते हुए कहा कि कांग्रेस के मित्रों से सवाल पूछिए कि 70 सालों में भी आपकी संवेदना जीवित नहीं हुई. धान पर बोनस को लेकर कांग्रेसी हमेशा नारे लगाते रहे, लेकिन दिग्विजय सिंह सरकार में जब हम विधायक थे, तब से या उसके बाद तक कांग्रेस ने किसानों को क्या एक रूपए भी बोनस दिया. कांग्रेसी नारे लगाते रहे कि धान बोनस के मुद्दे पर बीजेपी को घेरेंगे, लेकिन मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दूंगा जिन्होंने कांग्रेस से इस एकमात्र मुद्दे को भी बोनस का ऐलान करने के साथ छिन लिया. किसानों के बीच उत्सव का वातावरण बनाया. डाॅ.रमन सिंह ने कहा कि हाल ही में एमएसपी में 200 रूपए की बढ़ोतरी के बाद किसानों के हित में बडा़ फैसला लिया गया. उन्होंने युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं से कहा कि गांव-गांव की परिस्थितियों से मुकाबला करना है. डंके की चोट पर बोलिए कि छत्तीसगढ़ के किसानों के किसानों से किया गया वादा बीजेपी ने पूरा किया है.