रायपुर । छत्तीसगढ़ में सबको स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं का संचालन किया जा रहा है. ग्रामीण क्षेत्रों में और दूर दराज के दुर्गम इलाकों में रहने वाले लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना संचालित है, जिससे लोगों को इलाज मिल रहा है. इसी कड़ी में नारायणपुर में भी मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना संचालित है. इसे लेकर अब नीति आयोग (NITI Aayog) ने मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना के तहत किए कार्यों पर ट्वीट किया है.
नीति आयोग (NITI Aayog) ने ट्वीट कर लिखा कि सभी के लिए स्वास्थ्य सेवा. #AspirationalDistrict नारायणपुर में आयोजित मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना में लगने वाले 15 हाट बाजारों में 14,711 मरीजों का इलाज किया गया है. बाजार क्लीनिक में शिशुओं का #Vaccination💉 और गर्भवती महिलाओं की जांच भी की जाती है.
दरअसल, ग्रामीण क्षेत्रों में लगने वाले हाट बाजारों में आए ग्रामीणों का इलाज करने के लिए जिला अस्पतालों से मोबाइल क्लीनिक लगाई जाती है, जिसमें चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टॉफ चिकित्सा उपकरणों एवं दवाईयां लेकर जाते हैं. परीक्षण के उपरांत मरीज का इलाज और जरूरी दवाएं दी जाती हैं. जरूरत पड़ने पर मरीज को दूसरे अस्पताल में रेफर किया जाता है.
जिले के 15 हाट बाजारों में मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक लगा कर जरूरतमंद मरीजों का मौके पर ही इलाज किया जा रहा है। जिले के हाट बाजारों में लगाए गए हाट-बाजार क्लीनिक में अब तक 14,711 मरीजों का फ्री उपचार किया जा चुका है.
बता दें कि साप्ताहिक हाट बाजारों में डाक्टर और पैरामेडिकल टीमों की ड्यूटी लगाई गई है, जो निर्धारित रोस्टर अनुसार साप्ताहिक हाट बाजारों में बैठकर बाजार आने वाले मरीजों का निशुल्क उपचार कर रहे हैं. हाट बाजार क्लीनिक में मरीजों का ना केवल उपचार किया जाता है, बल्कि बीपी, शुगर, मलेरिया आदि की जांच भी की जाती है.
टीकाकरण भी हो रहा
इसके अलावा माताओं एवं शिशुओं का टीकाकरण भी किया जाता है. आवश्यकतानुसार उन्हें जीवनरक्षक दवाईयों का मुफ्त वितरण भी किया जाता है. जिले में अप्रैल 2021 से अब तक 14 हजार 7 सौ 11 मरीजों का उपचार किया जा चुका है.
जिले के 15 हाट बाजारों में नारायणपुर विकासखंड के 8 एवं ओरछा विकासखंड के 7 हाट बाजारों में मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना संचालित है। नारायणपुर विकासखंड के हाट बाजारों में 242 मेडिकल टीम द्वारा 9587 मरीजों का उपचार किया गया. वहीं ओरछा विकासखंड के 7 हाट बाजारो में 186 मेडिकल टीम द्वारा 5124 मरीजो का उपचार किया गया है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें