रायपुर. अपने पिता के इलाज के लिए गुहार लगाने मुख्यमंत्री निवास पहुँचे सुपेबेड़ा के युवक को सीएम निवास के सुरक्षा गार्डों ने खदेड़ दिया. युवक को संजीवनी कोष से मदद के लिए अधिकारी चक्कर लगवा रहे हैं. जानकारी के अनुसार सुपेबेड़ा के युवक के पिता का रायपुरा के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. ये दर्द और दास्ताँ वही पुराना है. सुपेबेड़ा के दूषित पानी से पिता का किडनी ख़राब हो चुका है.

युवक को आज सीएम हाउस के सुरक्षा गार्डों ने बाहर का रास्ता दिखा दिया. मामले में बड़ी बात यह भी है कि स्वयं सूबे के मुखिया डॉ रमन सिंह संजीवनी कोष से मदद करने की अनुशंसा कर चुके हैं. इसके बावजूद सुरक्षा गार्डों को क्या पता कि सुपेबेड़ा का दर्द क्या है.

बता दें कि सुपेबेड़ा में दूषित पानी से मौत का आंकड़ा 70 के करीब पहुँचने वाला है. युवक का दर्द ना अधिकारी समझ रहे हैं ना कोई ओहदेदार नेता और ना ही कोई जनसेवक. फिर ये गार्ड क्या समझेंगे कि सुपेबेड़ा का आखिर दर्द क्या है…?