रायपुर। शासकीय नागार्जुन विज्ञान महाविद्यालय परिसर में लोक निर्माण विभाग द्वारा 48 करोड़ रूपए की लागत एक विशाल अत्याधुनिक ऑडिटोरियम बनाया गया है. जिसका लोकार्पण रविवार को मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के द्वारा किया गया.

यह ऑडिटोरियम विभिन्न सामाजिक, सांस्कृतिक आयोजनों के लिए बनवाया गया है। इसका नामकरण पंडित दीनदयाल उपाध्याय के नाम पर किया गया है। आयोजन के दौरान मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कहा की यह भवन दिल्ली के विज्ञान भवन की तरह उच्च गुणवत्ता, शानदार लाइट और साउंड की व्यवस्था, सुविधाजनक बेहतरीन निर्माण और रिकार्ड समय में निर्माण कर लोक निर्माण विभाग ने चमत्कारिक कार्य किया है।

पंडित दीनदयाल उपाध्याय की अंत्योदय की कल्पना को छत्तीसगढ़ सरकार साकार कर रही है। समाज की अंतिम पंक्ति के लोगों के उत्थान को राज्य सरकार ने अपना लक्ष्य बनाया है।