रायपुर. पेन्ड्रा में गुरुवार को आयोजित दो बड़ी सियासी रैली को लेकर बयानों का दौर अभी भी थमने का नाम नहीं ले रहा है. आज मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा कि राहुल गांधी की सभा से तीन गुना ज्यादा भीड़ अजीत जोगी की सभा में थी. इस पर अमित जोगी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है, अमित ने सीएम रमन पर निशाना साधते हुए कहा कि मैंने तो कल ही अपने भाषण में कह दिया था कि मुख्यमंत्री जी अपने जासूसों के माध्यम से हमारी सभा का वीडिओ मंगा कर देख रहे होंगे और आज वो जो कह रहे हैं, वो राजनीतिक नहीं भौतिक शास्त्र मतलब फ़िज़िक्स की बात है।
अमित जोगी ने आगे कहा कोई भी दोनों सभाओं के वीडिओ और फ़ोटो देख ले, तो स्पष्ट रूप से समझ में आ जाएगा कि हमारी सभा में उमड़ा जनसैलाब गोंडवाना-कांग्रेस-एकता परिषद के संयुक्त कार्यक्रम से तीन गुना नहीं, कम से कम दस गुना बड़ा था. १४ साल सरकार में रहकर भी यहाँ भाजपा ने इतनी बड़ी सभा न कराई है न देखी है.
अमित जोगी ने कहा कि जहां राहुल गांधी की सभा में लोग आराम से लाखों रुपए से बनाए डोम की छांव के नीचे बैठे थे, जोगी जी की मात्र झलक पाने की लिए 70 हजार लोग कड़ी धूप में घण्टों तटस्थ रहे. ये प्यार हमारे परिवार की असली पूँजी है और ये बात हमारे लिए भीड़ की संख्या से कहीं ज़्यादा महत्वपूर्ण है.