कैलाश जायसवाल,रायपुर. मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह द्वारा शुक्रवार को प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत बनने वाले ईडब्लूएस व एलआईजी फ्लैट्स का भूमि पूजन किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने निर्माणाधिन पुस्तक का विमोचन भी किया. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह ने फ्लैट्स के लिए रजिस्ट्रेशन कराने वाले लोगों को बधाई दी है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस योजना के तहत सभी प्रकार की सुविधायुक्त फ्लैट्स बनाये जा रहे है. जो कि आने वाले 40 से 50 सालो तक मजबूत के साथ खड़े रहेंगे. रमन सिंह ने बताया कि पूरे छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा 10 लाख आवास बनाने का काम चल रहा है. जिसके चलते प्रधानमंत्री का सपना पूरा होने जा रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि बिजली, आवास और स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के लिए सरकार लगातार प्रयासरत है. सरकार द्वारा ये सभी योजना गरीब परिवार को देखकर बनाई जा रही है. इन योजनाओ को सफल बनाने के लिए मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के उपस्थित लोगों का भी बधाई दी.
कार्यक्रम के दौरान मंत्री रजेश मूणत,आरडीए अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव, मुख्य कार्यपालन अधिकारी एम.डी. कावरे और विधायक सहित आमजन उपस्थित रहे.
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 2048 ईडब्लूएस व एलआईजी फ्लैट्स बनाये जा रहे है. योजना के तहत 5 लाख की लागत के 2 बीएचके वाले 768 ईडब्लूएस फ्लैट्स, 8 लाख की लागत के दो बीएचके वाले 768 एलआईजी01 फ्लैट्स व 10.5 लाख की लागत वाले तीन बीएचके के 512 एलआईजी02 फ्लैट्स का निर्माण किया जा रहा है. प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत इसमें ईडब्लूएस फ्लैट्स में आवंटितियों को बैंक से ऋण लेने पर केन्द्र सरकार की ओर से 1.50 लाख रुपए का अनुदान दिया जाएगा. एलआईजी फ्लैट्स हेतु 6 लाख रुपए तक के ब्याज ऋण पर 6.50 प्रतिशत छूट केन्द्र सरकार की ओर से बैंक ऋण लेने पर सुविधा दी जाएगी. इस योजना के लिए रायपुर विकास प्राधिकरण के बजट में इस वर्ष 1 अरब 98 लाख रुपए का प्रावधान किया गया है.