रायपुर। मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह की अध्यक्षता में नया रायपुर स्थित मंत्रालय में सरगुजा और बस्तर विकास प्राधिकरण की बैठक संपन्न हुई। बस्तर एवं दक्षिणी आदिवासी विकास  प्राधिकरण की आज 24 वीं बैठक थी। विगत 23 बैठकों में जिन 213 कार्यों के निर्णय लिए गए थे उनमें से 91 प्रतिशत निर्णय पूर्ण कर लिए गए हैं,  कुल 194 कार्यों का निर्णय पूर्ण हो गया है।

आज की बैठक में ये निर्णय लिए गए-

  1. जगदलपुर में 200 बिस्तरों का सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल खोला जाएगा। इसके लिए एनएमडीसी के अधिकारी को अस्पताल निर्माण के लिए 31 अगस्त तक टेंडर पूरा करने और नवंबर से निर्माण शुरु करने के निर्देश दिए गए। अस्पताल के लिए जगदलपुर के नगरनार संयंत्र के पास 23 एकड़ जमीन चिन्हांकित की गई।
  2. शहीद वीर नारायण सिंह स्वावलंबन योजना के तहत हितग्राहियों का चयन तीन माह में पूर्ण करने और शेष नौ माह में दुकान निर्माण पूर्ण करने का निर्णय लिया गया। जिला कलेक्टरों को कहा गया है कि हितग्राही दुकान स्वयं बनवा सकते हैं या फिर एजेंसी के जरिए भी निर्माण कार्य करवाया जा सकता है।
  3. प्राधिकरण क्षेत्र के 12 जिलों में अब तक 307 देवगुड़ी निर्माण के लिए 1 करोड़ 53 लाख रुपए स्वीकृत करने का निर्णय लिया गया।
  4. बैलाडिला और दल्लीराजहरा क्षेत्र के कुछ गांवों में हैण्डपंप के पानी में लौह अयस्क की समस्या है। बैलाडिला क्षेत्र में धुरली और नेरली समूह जल प्रदाय योजनाओं के लिए कुल 62 करोड़ 37 लाख रुपए मंजूर किए जा चुके हैं। दोनों योजनाओं से 32 गांवो को स्वच्छ पेयजल मिलेगा। दोनों कार्यों को समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। शेष गांवों में सोलर पम्प आगामी 6 माह में स्थापित किए जाएंगे।
  5. बालोद जिले में दल्लीराजहरा खदान क्षेत्र के विकासखंड डौंडी के 75 गांवों में सोलर पंप लगवाकर पेयजल व्यवस्था के निर्देश पिछली बैठक में दिए गए थे। कलेक्टर बालोद द्वारा डीएमएफ मद से 50 सोलर पम्पों के लिए 3 करोड़ 48 लाख स्वीकृत किए गए हैं। इसमें से अब तक 47 सोलर पंप क्रेड़ा द्वारा लगवाएं जा चुके हैं।
  6. बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि सभी मजरों-टोलों में अभियान चलाकर पेयजल के लिए अधिक से अधिक संख्या में सोलर पंप की स्थापना की जाएगी।
  7. प्राधिकरण क्षेत्र के जिलों के आश्रम छात्रावालों में पेयजल, शौैचालय और बिजली व्यवस्था की समीक्षा भी आज की बैठक में की गई। इन संस्थाओं में बच्चों की सुविधा के लिए छोटे-मोटे मरम्मत कार्य जल्द हो सकें, इसके लिए 50 सीट वाले छात्रावास, आश्रम के अधीक्षक को 25 हजार रुपए और 100 सीट या उससे अधिक के आश्रम- छात्रावास अधीक्षक को 40 हजार प्रतिवर्ष दिए जा रहे हैं।

वहीं सरगुजा एवं उत्तर क्षेत्र विकास प्राधिकरण की आज 23 वीं बैठक थी। पिछले 23 बैठकों में 326 फैसले लिए गए थे जिनमें से 314 पूरे हो चुके हैं।

  1. आज जो निर्णय लिए गए हैं उनमें शहीद वीर नारायण सिंह स्वावलंबन योजना के तहत इस साल 300 आदिवासी युवाओं को स्वरोजगार के लिए दुकानें दी जाएंगी। और उन्हें आवश्यकतानुसार प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत बैंकों से ऋण भी उपलब्ध कराया जाएगा।
  2. जंगली हाथियों से प्रभावित गांवों में बिजली की निरंतर आपूर्ति सुनिश्चित करने के  निर्देश विद्युत वितरण कंपनी को दिए गए।
  3. प्राधिकरण क्षेत्र के अन्तर्गत जहां भी बिजली के ट्रांसफार्मर खराब हो गए हों, वहां उन्हें 15 दिन से एक माह के भीतर बदलने के निर्देश दिए गए।
  4.  हरियर छत्तीसगढ़ अभियान के तहत 20 जुलाई को प्रदेश के सभी जिलों में वृक्षारोपण समारोह का आयोजन किया जाएगा।