धीरज दुबे, कोरबा. कोरबा विधानसभा में सीएम के विकास यात्रा की तिथि बदलने पर सियासत शांत ही नहीं हो रही है. बात इतनी बढ़ गई कि जोगी कांग्रेस के तकरीबन 250 कार्यकर्ता आज सीएम की विकास यात्रा को काला झंडा दिखाने बस स्टैण्ड पहुंच गए थे. जहां पुलिस ने उन्हे गिरफ्तार कर लिया है.
दरअसल मामला ने तब से तूल पकड़ा जब से सीएम की विकास यात्रा की तिथि बदल दी गई , जिसके बाद से ही यहां राजनीति अपनी उफान पर है. बदले हुए तिथि के अनुसार ही मुख्यमंत्री रमन सिंह कि विकास यात्रा आज कोरबा के घंटाघर स्थित ऑडिटोरियम में आयोजित हुई. लेकिन इससे पहले सीएम की सभा 19 मई को आयोजित थी. इधर छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस ने अपने सुप्रीमो की सभा इसी स्थान पर आज के हि दिन आयोजित की थी. जिसके लिए पार्टी ने नगर निगम से भी इसकी इजाजत भी ले लिया था. पर आचानक सीएम की विकास यात्रा कि तिथि बदल गई और निगम ने जोगी कांग्रेस को घंटाघर ऑडिटोरियम की दी हुई मंजूरी को निरस्त कर दिया.
इसके बाद से ही कार्यकर्ताओं में रोश था. इसी क्रम में आज मुख्यमंत्री की विकास यात्रा को काला झंडा दिखाने जोगी कांग्रेस के कार्यकर्ता शहर के बस स्टैण्ड पहुंच गए थे. जहां पुलिस से कार्यकर्ताओं की झूमाझटकी भी हुई और पुलिस ने कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर पुलिस लाइन भेज दिया.