कुंदन कुमार, पटना। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने कल रविवार को मुंबई के डॉ. डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए ऐतिहासिक आईसीसी विश्व कप के फाइनल मुकाबले को अपने नाम कर लिया। फाइनल मुकाबले में भारतीय महिला टीम ने दक्षिण अफ्रीका की महिला टीम को 52 रनों से मात देकर पहली बार विश्व चैंपियन बनी। फाइनल मुकाबले में पूरी टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। दिप्ती शर्मा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़ा और फिर कमाल की गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट चटकाकर साउथ अफ्रिका को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया।

सीएम नीतीश ने दी शुभकामनाएं

भारतीय टीम की इस अविश्वसनीय सफलता से पूरे देश में जश्न का माहौल है। बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने इस ऐतिहासिक जीत पर भारतीय महिला टीम को बधाई व शुभकामनाएं दी है। मुख्यमंत्री ने अपनी एक्स पोस्ट में लिखा- आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 के फाइनल में भारतीय टीम की ऐतिहासिक एवं शानदार जीत पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। फाइनल मुकाबले में टीम ने अद्भुत कौशल, आत्मविश्वास और उत्कृष्ट टीम भावना का परिचय दिया। पूरे टूर्नामेंट में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए देश का गौरव बढ़ाया है। भारत की बेटियों की ये ऐतिहासिक जीत आने वाली पीढ़ियों को खेलों के प्रति प्रेरित करती रहेगी।

राजद ने भी दी भारतीय महिला क्रिकेट टीम को बधाई

वहीं, राजद ने विश्व कप जीत के बाद खिलाड़ियों के जश्न मनाने का एक तस्वीर शेयर करते हुए एक्स पर लिखा- भारतीय महिला क्रिकेट टीम को विश्व कप जीतकर पूरे देश को अपार हर्ष और गौरव के पल देने के लिए बहुत बहुत बधाई!

स्वर्णिम युग की शुरुआत- चिराग पासवान

वहीं, चिराग पासवान ने भारतीय महिला टीम की तस्वीर शेयर करते हुए अपनी एक्स पोस्ट में लिखा- विश्व विजेता भारत की बेटियां! भारतीय महिला क्रिकेट के लिए नई सुबह, नया इतिहास! आईसीसी महिला क्रिकेट विश्वकप 2025 के फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराकर पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बनने पर भारतीय महिला टीम और समस्त देशवासियों को अनेकानेक बधाई एवं शुभकामनाएं। बेटियों की यह जीत भारतीय महिला क्रिकेट के स्वर्णिम युग की शुरुआत है। आप सभी देश की करोड़ों बेटियों के लिए प्रेरणास्रोत हैं।

ये भी पढ़ें- Bihar Weather Report: बिहार में बारिश पर लगा ब्रेक! लेकिन नवंबर में पड़ने वाली है कड़ाके की ठंड, मौसम विभाग ने जारी किया अपडेट