कुंदन कुमार, पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज मंगलवार को बिजली उपभोक्ताओं से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि, वर्ष 2005 में हम सरकार में आए, उससे पहले राजधानी पटना में भी 7-8 घंटे से ज्यादा बिजली नहीं रहता था।
हमारी सरकार ने हर घर पहुंचाई बिजली
मुख्यमंत्री ने कहा कि, सबसे पहले हमने बिजली का सुधार करना शुरू किया और सात निश्चय योजना के तहत हर घर बिजली को पहुंचाने का काम हमारी सरकार ने किया है। उन्होंने कहा कि, वर्ष 2018 तक बिहार के सभी गांव में कस्बों में टोला में बिजली पहुंच गई और लोगों को बिजली मिलने लगा था।
घरेलू उपभोक्ताओं को होगी काफी राहत
मुख्यमंत्री ने कहा कि, हम ज्यादा कीमत में बिजली की खरीद करते रहें और लोगों को सब्सिडी देकर बिजली पहुंचाते रहे। अब बिहार की शहर की बात तो छोड़ दीजिए, गांव में भी लोगों को 20 से 22 घंटे बिजली उपलब्ध हो रहा है. निश्चित तौर पर उसके बाद हमने सोचा कि बिजली की उपभोक्ताओं को खासकर घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट बिजली फ्री दिया जाए। यह काम भी हमने जुलाई के माह से शुरू कर दिया है।
सीएम ने कहा कि, बिहार के घरेलू उपभोक्ताओं को अब 125 यूनिट बिजली फ्री में मिल रहा है, निश्चित तौर पर इससे घरेलू उपभोक्ताओं को काफी राहत होगी।
लीला कुमारी ने किया CM का धन्यवाद
इस मौके पर नालंदा से लीला कुमारी ने कहा- मुख्यमंत्री जी को प्रणाम… आपकी वजह से हम लोगों को बिजली मिल रही है। आपने जो 125 यूनिट फ्री किया है तो उस पैसे से मैं बच्चों को पढ़ाऊंगी और घरेलू काम में लगाऊंगी। मैं इसके लिए तहे दिल से धन्यवाद देती हूं।
वहीं गयाजी जिले से नूर जहां खातून ने कहा कि, पिछले माह से जो 125 यूनिट फ्री किया है तो मेरा भी बिजली बिल जीरो आया है। इस बैठक में सीएम नीतीश के साथ डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और ऊर्जा योजना एवं विकास मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव रहे।
ये भी पढ़ें- सावधान: बिहार में बिजली बिल के नाम पर ठगी, 13 रुपए का रिचार्ज कर उड़ाए 2.40 लाख, कुल 3.74 लाख की लगी चपत
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें