कर्नाटक. भारत में कोरोना वायरस बेकाबू होता जा रहा है. आम लोग हों या वीआईपी हर कोई कोरोना कि इस दुसरी लहर के चपेट में आते जा रहा है. कुछ दिन पहले ही कोरोना को मात देने के बाद कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा दोबारा कोरोना संक्रमित हो गए हैं. इसके अलावा केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर भी कोरोना से संंक्रमित हो गए. वहीं छत्तीसगढ़ के पुर्व मंत्री अमर अग्रवाल और उनकी पत्नी भी कोरोना के चपेट में आ गए है.

मिली जानकारी के मुताबिक़, पिछले दो दिन से सीएम बीएस येदियुरप्पा को बुखार था. बुखार नहीं उतरने पर उन्हें आज बेंगलुरु के रमैया मेमोरियल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका कोविड-19 टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आया है. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सीएम वीएस येदियुरप्पा को रमैया मेमोरियल से मणिपाल हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया गया. जिसके बाद इस अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है.

केंदीय मंत्री पॉजिटिव 

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर भी कोरोना से संंक्रमित हो गए है. इस बात कि जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट करके दी है.

पूर्व मंत्री हुए कोरोना संक्रमित 

वहीं छत्तीसगढ़ के पुर्व मंत्री अमर अग्रवाल और उनकी पत्नी भी कोरोना संक्रमण के चपेट में आ गए है. उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है उन्होंने लिखा कि – मेरा और धर्मपत्नी जी का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है,चिकित्सकों की सलाह पर निजी हॉस्पिटल में एडमिट होना पड़ा है अतः विगत दिवसों में मेरे सम्पर्क में आए सभी लोगों से आग्रह है,अपना टेस्ट समय पर करा ले एवं चिकित्सकों से परामर्श लेकर सुरक्षित रहें। आशा है सब मंगल हो!!

इन नेताओं की कोरोना रिपोर्ट भी आई पॉजिटिव

मिली जानकारी के अनुसार, पूर्व केंद्रीय मंत्री और शिरोमणि अकाली दल की नेता हरसिमरत कौर बादल, कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला, दिग्विजय सिंह और भाजपा की राज्यसभा सांसद सरोज पाण्डेय की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. बता दें कि हरसिमरत कौर बादल ने ट्वीट कर लिखा कि उनका कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है. उन्होंने खुद को होम क्वारंटीन कर लिया है. भाजपा की राज्यसभा सांसद सरोज पाण्डेय दिल्ली के मेदांता अस्पताल में भर्ती हैं.