सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग को शुक्रवार दोपहर को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। अस्पताल के अधिकारियों ने बताया था कि अब सीएम स्वस्थ हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी देने की सलाह दी गई है। बता दें कि नाक से खून आने और उच्च रक्तचाप की शिकायत के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल की ओर से जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गई।

नाक से खून बहने और रक्तचाप बढ़ने के बाद सीएम हुए भर्ती

बुलेटिन में बताया गया है कि तमांग को गुरुवार को नाक से खून बहने और रक्तचाप बढ़ने के बाद सेंट्रल रेफरल अस्पताल (सीआरएच) लाया गया था। इसमें बताया गया कि उन्हें तुरंत चिकित्सा सहायता प्रदान की गई और उनकी हालत स्थिर हो गई।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m