रायपुर। राजधानी के आयुर्वेदिक कॉलेज में आज से 5 दिवसीय मेगा हेल्थ कैंप का शुभारंभ सीएम रमन सिंह ने किया. इस हेल्थ कैंप में लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा और बीमार होने पर उनका इलाज भी कराया जाएगा.

इस कैंप के उद्घाटन के मौके पर पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री अजय चंद्राकर ने कहा कि 24 मार्च को राज्य की जनता को सुपरस्पेशलिटी अस्पताल की सौगात मिलेगी. उन्होंने कहा कि विवेकानंद के एकात्मवाद की अवधारणा को प्रदेश में जिसने उतारा है, वे हैं प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह.

बता दें कि निःशुल्क चिकित्सा शिविर 12 से 16 जनवरी तक आयोजित है. आज मेगा हेल्थ कैंप के उद्घाटन के मौके पर सीएम रमन सिंह के अलावा स्वास्थ्य मंत्री अजय चंद्राकर, मंत्री राजेश मूणत, विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल, सांसद रमेश बैस, विधायक श्री चंद सुंदरानी मौजूद रहे.

बता दें कि इस कैंप में देश के प्रख्यात 61 डॉक्टर अपनी सेवाएं देंगे और इससे रायपुर के 20 प्रतिष्ठित अस्पतालों को इससे जोड़ा गया है. इस कैंप में सेवा देने के लिए करीब साढ़े छह सौ मेडिकल और पैरा मेडिकल स्टाफ रहेंगे.

इस शिविर में पैथोलॉजी, डिजिटल एक्सरे, ऑडियोमेट्री, पेट्सकैन के साथ सीटी एमआईआई, सोनोग्राफी, एक्सरे, ईसीजी, ईको जैसी जांच निःशुल्क कराई जाएगी.

शिविर में जयपुर पैर और हाथ भी लगाए जाएंगे. इसकी व्यवस्था की गई है. 2 दिन पहले मेगा हेल्थ कैंप की चर्चा करते हुए मंत्री राजेश मूणत ने बताया था कि उन्होंने अपने विधायक निधि की 25 लाख रूपए की राशि से आईटेस्ट वैन का निर्माण कराया है, जो महावीर इंटरनेशनल को मुख्यमंत्री के हाथों सौंपा जाएगा. इस वैन में बाद में बहरेपन के जांच और इलाज की भी व्यवस्था होगी.