सुशील सलाम, कांकेर। कोंडागांव पुलिस ने मोर संगवारी के तहत नक्सल विरोधी गीत के नवा बिहान म्यूजिक एलबम का मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने विमोचन किया गया. कांकेर कलेक्टर कार्यालय में सोमवार को सीएम रमन सिंह ने पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में नक्सल विरोधी गीतों का विमोचन किया. इस मौके पर कोंडागांव के पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव, कांकेर एसपी के एल ध्रुव, कोंडागांव के एएसपी महेश्वर नाग समेत पुलिस के आला अधिकारी मौजूद थे.
इस गाने की खास बात ये है कि कोंडागांव के एएसपी महेश्वर नाग ने खुद भी इन गीतों को गाया है. इसके तहत गांव-गांव में जाकर नक्सलियों की नाट्य मंडली के तर्ज पर ही ग्रामीणों को गीत सुनाकर जागरुक किया जाएगा. एंटी नक्सल ऑडियो एलबम में हल्बी और छत्तीसगढ़ी बोली में गाने रिकॉर्ड किए गए हैं. स्थानीय बोली के माध्यम से जनता तक छत्तीसगढ़ सरकार के आत्मसमर्पण और पुनर्वास नीति के संबंध में बताया गया है.
पहली बार ऐसा गीत एल्बम जारी किया जा रहा है इसमें एएसपी माहेश्वर नाग और स्थानीय कलाकारों ने अपनी आवाज दी है. इसके अलावा यातायात रक्षक किताब का भी विमोचन किया गया है. रक्षक किताब यातायात जागरुकता और नवा बिहान गीत एल्बम कम्यूनिटी पुलिसिंग का एक अनूठा तरीका है.