रायपुर। राजधानी में आयोजित एक लोकार्पण कार्यक्रम में अधिकारियों की एक बड़ी लापरवाही उजागर हुई है. इस लापरवाही के चपेट में और कोई नहीं बल्कि सूबे के मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह आते-आते बच गए. सीएम अगर ऐन मौके सूझ-बूझ का परिचय नहीं देते तो उन्हें चोट लग सकती थी.

दरअसल लोकार्पण के दौरान जैसे ही सीएम ने पट्टिका के बाहर लगे पर्दे की रस्सी खींची. पूरा पर्दा ही नीचे गिर गया, पर्दा में भारी राड लगा था जो कि सीएम के पैर के पास ही गिरा. ऐन मौके पर सीएम ने अपना पैर पीछे खींच लिया जिसकी वजह से वे घायल होने से बच गए.

आपको बता दें कि राजधानी में ग्रामीण संपर्क प्रशिक्षण एवं अनुसंधान भवन का लोकार्पण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, पंचायत मंत्री अजय चंद्राकर भी कार्यक्रम में मौजूद थे.

सीएम इस दौरान अधिकारियों को कुछ बोलते नजर आए हालांकि कुछ स्पष्ट सुनाई नहीं दिया कि उन्होंने कहा क्या लेकिन ऐसा लगा कि  जैसे कि वे कह रहे हैं कि पूरा गिर गया. जैसे ही पर्दा नीचे गिरा केन्द्रीय मंत्री भी भौंचक रह गए. इसके बाद दोनों मुस्कराते हुए वहां से चले गए.  वहीं पंचायत मंत्री अजय चंद्राकर अपने विभाग की इस लापरवाही पर सहमें नजर आये.