शिवा यादव,दोरनापाल. मुख्यमंत्री रमन सिंह ने अपने भाजपा की प्रचार-प्रसार की शुरुवात करते हुए सुकमा जिले के दोरनापाल से चुनावी प्रचार का शंखनाद किया. रमन सिंह ने बड़ी संख्या में पहुंचे ग्रामीण को संबोधित करते हुए कहा कि सुकमा जैसे नक्सल क्षेत्र को जिला बनाकर विकास कर अब सिर्फ राजधानी से यहाँ आप सबका आशीर्वाद लेने आया हूं और भाजपा प्रत्याशी को वोट देकर मुझे आशीर्वाद दें.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने आजतक इस क्षेत्र को देखा नहीं सिर्फ भाजपा सरकार ने आज सुकमा को बदल दिया कांग्रेस सिर्फ धोखा और छल किया विकास सिर्फ भाजपा की देन है. भारतीय जनता पार्टी की जीत की शुरुआत कोंटा से होगा, 65 प्लस टारगेट की शुरुआत कर जीत का दावा किया.

आप सब जाग जाओ क्षेत्र का विकास तेजी से बढ़ेगा 

यहां जिस दिन कमल खिलेगा उस दिन विकास में और तेजी आएगी, कमल को चुनो और विकास के भागीदार बनों. सड़क बनेगी बिजली घरों में पहुचेगी. 2003 से सुकमा आ रहा हूं मैंने सुकमा टूटते देखा मगर उसे फिर से बनाकर आज विकास की राह में ले आया. हर गरीब को एक रुपये किलो चावल देकर गरीबों की बड़ी परेशानी से राहत पहुंचाया है. तेंदूपत्ता बोनस से गरीबों को उनका हक देने का काम किया सरकार ने दोरनापाल में पुल निर्माण से लेकर 132 केवी बिजली स्टेशन का निर्माण और अगर कोण्टा विधानसभा में धनीराम बारसे अगर जीतते है तो चार गुना तेजी से विकास करने का वादा किया.