दुर्ग। आज बाल दिवस के मौके पर दुर्ग में बाल मेले का आयोजन किया गया है. ये मेला रविशंकर स्टेडियम में आयोजित होगा. इस मेले में मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, महिला एवं बाल विकास मंत्री रमशीला साहू समेत भाजपा के कई नेता और कार्यकर्ता शामिल होंगे.
इस मेले में अलग-अलग स्कूलों के करीब 10 हजार छात्र-छात्राएं, उनके अभिभावक और कई संगठन भी शामिल होंगे. सीएम रमन सिंह यहां विभिन्न संगठनों के बच्चों से भी मुलाकात करेंगे.
बाल मेले के माध्यम से राइट टू एजुकेशन के तहत प्रवेश पाए हुए बच्चों की पढ़ाई-लिखाई से लेकर उनके बारे में अन्य जानकारियां भी जुटाई जा सकेंगी. बाल मेले में शामिल होने वाले बच्चों के लिए पीने का पानी, खाना, नाश्ता, डॉक्टरों के एक दल और एंबुलेंस की भी व्यवस्था की गई है, ताकि किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं आए.
आज दुर्ग में ‘प्रयास’ और दूसरी संस्थाओं के बच्चों से सीएम रमन सिंह और महिला एवं बाल विकास मंत्री रमशीला साहू मिलेंगी.