रायपुर। अभनपुर के केंद्री गांव में स्वच्छता ही सेवा अभियान का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह मौजूद रहे.

सीएम रमन सिंह ने कहा कि 10 दिन में 10 हजार शौचालय बनाना सरकार का लक्ष्य है. उन्होंने जनता को स्वच्छता का संदेश दिया. सीएम ने कहा कि स्वच्छता को पीएम मोदी ने जन आंदोलन बना दिया. उन्होंने कहा कि स्वच्छ छत्तीसगढ़ होगा, तो स्वस्थ छत्तीसगढ़ होगा.

सीएम रमन सिंह ने नरेंद्र मोदी की योजनाओं की तारीफ की. उन्होंने कहा कि मोदी के नेतृत्व में देश लगातार विकास कर रहा है.

रमन सिंह ने कहा कि प्रदेश में स्वच्छता में बेहतर काम हुआ. उन्होंने इस अभियान में शामिल लोगों की तारीफ की और कहा कि स्वच्छता में अच्छा काम करने वालों का सम्मान किया गया.

सीएम डॉ रमन सिंह ने प्रदेश के पंचायत मंत्री अजय चंद्राकर की भी तारीफ की और कहा कि उनके नेतृत्व में ग्राम पंचायतों ने काफी अच्छा काम किया.

इसके बाद रमन सिंह मंदिरहसौद में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे. यहां स्वच्छता अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन के मौके पर भाजपा सेवा दिवस के तौर पर आज का दिन मना रही है. साथ ही स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.

मंदिरहसौद में करीब 100 करोड़ रुपए के विकासकार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया गया.