रायपुर। मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कांग्रेस पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि विकास यात्रा का विरोध छत्तीसगढ़ की जनता का विरोध है. उन्होंने कहा कि अगर स्कूल बना, बिजली-पानी की व्यवस्था हुई, तो जनता के लिए हुई. दरअसल कांग्रेस विकास यात्रा को लेकर लगातार सरकार को घेरने की कोशिश कर रही है. सीएम ने कहा कि कांग्रेस को 2018 तक हुआ विकास समझ नहीं आएगा.

मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा कि कांग्रेस ने विकास को हमेशा नकारा है. कांग्रेस ने 2003 के पहले भी विकास को किनारे रख दिया था और आज भी कांग्रेस विकास का विरोध कर रही है. उन्होंने कहा कि विकास का विरोध छत्तीसगढ़ की ढाई करोड़ जनता का विरोध है. उन्होंने कहा कि 2003 से 2018 तक छत्तीसगढ़ में व्यापक परिवर्तन हुआ. 16 से बढ़कर 27 जिलों का निर्माण हुआ. उन्होंने कहा कि दंतेवाड़ा, सुकमा और बलरामपुर के लोगों से पूछा जाए कि जिलों के निर्माण का असर क्या होता है.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस विकास को नकारती है. सीएम ने कहा कि डॉ रमन सिंह का विरोध करें, लेकिन प्रदेश के विकास का विरोध नहीं करें. उन्होंने कहा कि विकास का विरोध करने का मतलब है प्रदेश के ढाई करोड़ लोगों की आशाओं को खत्म करना. उन्होंने कहा कि कांग्रेस बिना तथ्य और सच के प्रेस कॉन्फ्रेंस करती है.

विकास यात्रा जनता के प्रेम और विश्वास की यात्रा- रमन सिंह

सीएम रमन सिंह ने कहा कि ये विकास यात्रा जनता के प्रेम और विश्वास की यात्रा है. उन्होंने कहा कि ये जनता को धन्यवाद देने की यात्रा है. सीएम ने कहा कि सरकार को देवता स्वरूप छत्तीसगढ़ की जनता का आशीर्वाद मिलेगा. उन्होंने कहा कि जो कुशासन छत्तीसगढ़ की जनता ने झेला था, उसे लेकर जनता ने परिवर्तन की उम्मीद की थी. पीढ़ियों के निर्माण की जनता ने उम्मीद की थी और हम पर विश्वास किया था.

केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह आएंगे विकास यात्रा में- रमन सिंह

मुख्यमंत्री रमन सिंह ने बताया कि 12 मई यानि कल से विकास यात्रा की शुरुआत होगी, जिसमें केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह भी आएंगे. विकास यात्रा की शुरुआत मां दंतेश्वरी के आशीर्वाद से दंतेवाड़ा से होगी. सीएम ने कहा कि 2008 और 2003 में मां दंतेश्वरी के आशीर्वाद से ही यात्रा शुरू की थी. उन्होंने कहा कि इस बार विकास यात्रा में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, स्मृति ईरानी, नरेंद्र सिंह तोमर, धर्मेंद्र प्रधान जैसे कई केंद्रीय मंत्री आएंगे. उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, झारखंड के सीएम रघुबर दास भी विकास यात्रा में शामिल होंगे.

सीएम ने कहा कि पहला चरण 12 मई से शुरू होकर 12 जून तक चलेगा. इस दौरान 38 जगहों पर सभा होगी. 21 रात्रि विश्राम होगा.

सीएम ने कहा कि किसानों के लिए छत्तीसगढ़ में बड़े कदम उठाए गए. देश में सर्वाधिक विकास किसानों का छत्तीसगढ़ में हुआ. उन्होंने कहा कि हम बिजली में 2100 करोड़ रुपए की सब्सिडी देते हैं. एससी-एसटी किसानों को मुफ्त में बिजली देते हैं.

उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता विकास को समझती है. ढाई करोड़ जनता के लिए विकास 2003 के बाद से आया है. सीएम ने कहा कि कृषि ऋण 16 से घटकर जीरो फीसदी हो गया. 4 लाख 50 हजार पम्प हो गए. विद्युत उपभोक्ता 18 लाख हो गए. 61 हजार 800 किलोमीटर लंबी सड़क बनी. 60 हजार 700 स्कूल खुल गए.

सीएम रमन सिंह ने 12 मई से शुरू होने वाली विकास यात्रा को जनता को धन्यवाद देने का एक जरिया बताया. उन्होंने कहा कि वे विकास यात्रा के माध्यम से जनता को धन्यवाद देना चाहते हैं. विकास यात्रा को लेकर सीएम ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस ली. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में विकास यात्रा के 14 साल पूरे हो चुके हैं. विकास अभी भी अनवरत जारी है. सीएम रमन सिंह ने कहा कि 2003 में मैंने दंतेवाड़ा से परिवर्तन यात्रा शुरू की थी. जब राज्य में भूख, भय, आतंक और पलायन के दौर से छत्तीसगढ़ गुजर रहा था. आज छत्तीसगढ़ विकास के पथ पर तेजी से अग्रसर है.