धीरज दुबे, कोरबा.  आईडीए के नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह में कोरबा पहुंची मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की बेटी  अस्मिता सिंह ने एक सवाल के जवाब में राजनीति में प्रवेश से पूरी तरह इनकार नहीं किया. चुनाव लड़ने के सवाल पर डॉ. अस्मिता सिंह ने कहा कि मैं अभी राजनीति में नहीं हूं, जब उनसे राजनीति में कब प्रवेश किया जाएगा पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मेरे पिता व भाई राजनीति में हैं, उन्हे जब भी मेरी जरूरत होगी मैं उसे पूरा करना अपना धर्म समझती हूं पत्रकारों से चर्चा के दौरान उन्होने संगठन के माध्यम से वनांचल के लोगों की स्वास्थ्य के क्षेत्र में सेवा करने की बात कही.

शुक्रवार को इंडियन डेंटल एसोसिएशन कोरबा ब्रांच की नवीन कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया. इस दौरान मुख्य अतिथि व आईडीए छत्तीसगढ़ की संरक्षक डॉ. अस्मिता सिंह ने पत्रकारों से चर्चा करते कहा कि 25 से अधिक चिकित्सकों के दल होने पर ब्रांच का गठन किया जाता है. कोरबा समेत अब छत्तीसगढ़ में 7 जिलों में ब्रांच का गठन किया जा चुका है. कोरबा आईडीए ब्रांच में डॉ. राजीव सिंह को अध्यक्ष, डॉ. संजय अग्रवाल को सचिव नियुक्त किया गया है. कोरबा आईडीए ब्रांच में कुल 45 सक्रिय सदस्य कार्यरत हैं. उन्होने आगे कहा कि कोई भी व्यक्ति अकेला कार्य नहीं कर सकता है, इसके लिए संगठन की आवश्यकता होती है। हम संगठन के माध्यम से वनांचल के लोगों को सेवा देना चाहते हैं। आईडीए समय-समय पर विभिन्न शिविर का आयोजन कर लोगों को जागरूक कर उनमें अच्छी आदतें विकसित कर रहा है. इस दौरान उनसे जब कई लोगों के द्वारा नीम दातुन व गुडाखु के उपयोग करने की बात पुछी गई तो उन्होने कहा कि नीम का दातुन दांतों के लिए काफी बेहतर होता है बशर्ते उसका सही तरीके से उपयोग किया जाए कई लोग ब्रश का भी उपयोग सही से नहीं करते है जिसकी वजह से दंत रोग की समस्याएं सामने आती है. वहीं गुडाखु के नुकसान सर्वविदित है. जब उनसे गुड़ाखु पर प्रतिबंध लगाए जाने को लेकर मांग को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने इसकी पहल मीडिया से ही करने की बात कह दी. स्मार्ट कार्ड की विसंगतियो को लेकर आईडीए के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. आशीष अग्रवाल ने बताया कि आयुष्मान भारत योजना में उपचार के लिए डेंटल क्लिनिक को शामिल किया गया है. इसमे जो भी स्मार्ट कार्ड को लेकर विसंगतियां थी उसे दूर कर लिया गया है.