रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज हनुमान जयंती के अवसर पर राजधानी रायपुर रेलवे स्टेशन के समीप स्थित हनुमान मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना की. इस अवसर पर उन्होंने भक्ति भाव से हनुमान चालीसा का पाठ कर प्रदेशवासियों की सुख-शांति और समृद्धि के लिए मंगलकामनाएँ की. यह भी पढ़ें : 8 माह बाद खुला राज, परिजनों ने बेटे को मारकर घर में ही कर दिया था दफन, परिजनों से हो रही है पूछताछ…

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इस अवसर पर कहा कि भगवान हनुमान शक्ति और भक्ति के प्रतीक हैं. उनकी कृपा से हर संकट का समाधान संभव है. इसके साथ ही उन्होंने प्रदेशवासियों को हनुमान जयंती की शुभकामनाएँ दीं. इस अवसर पर छत्तीसगढ़ स्टेट सिविल सप्लाईज कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष संजय वास्तव भी उपस्थित थे.