धमतरी. अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर डॉ रमन सिंह ने राज्य की समस्त महिलाओं को बधाई दी. आज कुरूद में आयोजित महिला दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री बतौर मुख्यातिथि शामिल हुए. कार्यक्रम में जुटी महिलाओं की विशाल तादाद को देख मुख्यमंत्री खूब गदगद हुए. उन्होंने कहा कि महिला-पुरुष अनुपात में छत्तीसगढ़ देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य है. राज्य में महिला लगातार सशक्त हो रही हैं.

महिला सम्मान समारोह को मुख्यमंत्री ने संबोधित करते हुए आगे कहा कि राज्य में महिलाओं की संख्या 95 प्रतिशत है. मतलब हजार पुरुषों में महिलाओं की संख्या 950 है. मुख्यमंत्री ने राज्य में चल रहे महिलाओं और छात्राओं से जुड़ी कई योजनाओं की जानकारी दी. साथ ही बोले कि राज्य में ऐसी कोई योजना नहीं है, जिसका कुरूदवासी लाभ नहीं ले रहे हों. कुरूद में राज्य की योजनाओं को लेकर सर्वाधिक जागरूकता है.

मंच से ही मुख्यमंत्री ने क्षेत्र में विकास के सराहनीय कामकाजों के लिए अजय चंद्राकर की जमकर तारीफ की. डॉ रमन सिंह ने पंचायत विभाग के अधिकारियों की भी जमकर सराहना की. उन्होंने आगे कहा कि 2000 से लेकर 2018 तक छत्तीसगढ़ ने विकास की कई इबारत लिखी है. राज्य के भाग्य ने अब करवट बदल ली है. राशन कार्ड में महिलाओं को मुखिया उन्हें मजबूत बनाने के लिए बनाया गया है.

मुख्यमंत्री ने कुरूद में शीघ्र ही कृषि महाविद्यालय शुरू करने घोषणा की. मुख्यमंत्री ने धमतरी जिले की जागरूक महिलाओं की जमकर सराहना की. उन्होंने आगे कहा कि राज्य में 16 लाख महिलाओं को वृद्धावस्था पेंशन दिया जा रहा है. 1 लाख 37 हजार बेटियों को साइकिल दिया गया है. इसके चलते शत प्रतिशत बेटियां अब स्कूल जाने लगी हैं. राज्य में चल रहे नोनी योजना की भी तारीफ की. मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने आगे कहा कि मैं तो आज आप लोगों से मिलने आया था.

क्षेत्र के विकास योजनाओं की क्रियान्वयन को देखने-समझने आया था. मैं यहाँ आकर साफ महसूस कर रहा हूँ कि आपके ऊर्जावान मंत्री अजय चंद्राकर ने इस क्षेत्र को बहुत ऊपर उठाया है. मंत्री अजय चंद्राकर ने भी मुख्यमंत्री की दूरदर्शिता की जमकर सराहना की. कार्यक्रम में बड़ी तादाद में लोग मौजूद रहे. कार्यक्रम में कई विधायकों और मंत्रियों ने शिरकत की.