रायपुर. शहर के नेताजी स्टेडियम का नए सिरे से तैयार कर लिया गया है . आधुनिक सुविधाओं से लैस इस स्टेडियम का आज मुख्यमंत्री रमन सिंह ने लोकार्पण किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि आज निश्चित रूप से स्मार्ट सिटी के तौर पर रायपुर ने नया कीर्तिमान स्थापित किया है. यहां सभी खेलों के लिए स्थान निर्धारित हैं यह छत्तीसगढ़ का पहला स्टेडियम होगा जहां एक साथ इतनी सारी सुविधाएं उपलब्ध है. जो भी कमी है उसे उपलब्ध कराया जाएगा.

मुख्यमंत्री ने कहा मैं देख रहा हूं रायपुर स्मार्ट सिटी के रूप में तेजी से बदल रहा है, हर छह महीने में रायपुर का स्वरूप बदल रहा है.

इस दौरान रिषिकेश पाण्डेय और तेजेन्दर सिंह का सीएम ने  सम्मान किया. रिशिकेष पाण्डेय ने खेलो रायपुर का एंथम लिखा है , वहीं कचरा महोत्सव के लिए तेजेंदर का सम्मान किया गया. इस दौरान मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, सांसद रमेश बैस , महापौर प्रमोद दुबे समेत कई नेता और अधिकारी मौजूद रहे.