विदिशा. अपने डांस की वजह से रातों-रात इन्टरनेट के चर्चित चेहरे बने विदिशा के तलैया मोहल्ला निवासी प्रोफेसर संजीव श्रीवास्तव उर्फ डब्बू जी ने अपने परिवार सहित सोमवार को सीएम शिवराजसिंह चौहान से मुलाकात की. इस दौरान उनकी पत्नी अंजली श्रीवास्तव, दोनों बेटे और मित्र दीपक श्रीवास्तव, नगरपालिका अध्यक्ष मुकेश टंडन भी साथ थे. मुख्यमंत्री निवास पर सीएम ने उनसे मिलने के बाद कहा कि आगे कुछ अच्छी योजना बनाते हैं.
रविवार को डब्बू जी अभिनेता सुनील शेट्टी के बुलावे पर मुंबई पहुंचे थे. सुनील शेट्टी ने उनसे कहा कि आपके लिए बहुत अच्छा सोचा है. डब्बू जी का कहना है कि 12 मई को ग्वालियर में वीडियाे बनाने और वायरल करने वाला शख्स सामने आ जाए तो मैं उसके पैर छू लूंगा.
इससे पहले डब्बू जी का डांस देखकर गोविंदा भी हैरान हो गए और तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए. एक न्यूज चैनल पर बातचीत के दौरान गोविंदा ने कहा कि संजीव श्रीवास्तव के भारी वजन के बावजूद वे इस डांस को एंजॉय कर रहे हैं. ये सबसे अच्छी बात है. संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि मोबाइल पर अभिनेत्री नीलम से बात हुई थी. उन्होंने भी यादें ताजा करने के लिए मुझे शुक्रिया किया था.
डब्बू जी का वीडियो अभिनेत्री अनुष्का शर्मा भी शेयर कर चुकी है. संजीव 2 जून की रात को टि्वटर पर आए। तीन दिन में ही उनके उनके 17 हजार फॉलोअर बन गए है. शनिवार को संजीव ने अपने टि्वटर एकाउंट पर सभी का शुक्रिया अदा किया था. संजीव ने कहा कि वे पिछले 20 साल से गोविंदा की खुदगर्ज फिल्म के गाने में डांस करते आ रहे हैं लेकिन किसी ने इतना लाइक नहीं किया जितना पिछले 2 दिन में दुनिया भर के लोगों ने किया है.
12 मई को उन्होंने अपने साले की शादी में ग्वालियर में यह डांस किया था. इसके बाद किसने इस गाने को रिकार्ड कर सोशल मीडिया में अपलोड किया, मैं कोई सेलिब्रिटी नहीं हूं. 20 साल पहले शायद सोशल मीडिया इतना सशक्त नहीं था, इस कारण मैं पहले स्टार नहीं बन सका था.