नीलम राज शर्मा, पन्ना। अधिकारी ( ब्यूरोक्रेसी) इन दिनों मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निशाने पर हैं। सीएम अधिकारियों की कार्यशैली पर लगातार निशाना साध रहे हैं। जन कल्याण सुराज अभियान के तहत शुक्रवार को पन्ना पहुंचे मुख्यमंत्री ने जनता के सामने  अफसरों की क्लास लगाई।

इसे भी पढ़ेः हीरा नगरी में शिवराजः पन्ना में तीन चरण में खुलेंगे 159 सीएम राइज स्कूल, सर्वसुविधायुक्त अस्पताल की मिलेगी सौगात

सीएम और अधिकारियों के बीच बातचीत के कुछ अंशः-
सीएम- अभी कितने प्रधानमत्री आवास योजना के मकान बने है बताओ हमें…..??

अधिकारी का जवाब-अभी ग्रामीण क्षेत्र में 46 हजार 800 मकान बने हैं और शहरी क्षेत्र में 5000 बने हैं।

सीएम- हिसाब, किताब बराबर रखो “कलेक्टर”। मैं, ये कह रहा हूं। अपनी टीम है, मैं तो साफ साफ बात इसलिए कर रहा हूं कि अगर कहीं गैप है तो पता चल जाए।

सीएम-आवास प्लस का सर्वे पन्ना जिले में हुआ या नहीं….???

अधिकारी- 80 हजार

सीएम- अब 80 हजार को चरणबद्ध तरीके से देना है तो वह पूरी लिस्ट बन जाए। पंचायत में चिपका दो। सभी को पता चल जाए, अब यह लोगों की जिंदगी बदलने का अभियान है।

सीएम- अभी पन्ना में कितने दिन में पानी मिल रहा है…??? नगर निगम और पीएचई वाले यहां आए। आप पीएचई से हो, यहां ग्रामीण क्षेत्र में कितनी योजनाएं स्वीकृत है…??

पीएचई अधिकारी- 163 योजनाएं।

सीएम- जो 163 योजनाएं स्वीकृत हैं, उन पर काम शुरू हुआ है या नही….?? आप यहां बैठे है एक बार योजनाओं को चेक करवा लें!

इसे भी पढ़ेः भाजपा नेता सुरेंद्र शर्मा का सज्जन वर्मा पर बड़ा हमला, कहा- कांग्रेस है जहां भ्रष्टाचार है वहां, जानिए पूरा मामला

घर में टोंटी वाला नल लगवाकर दूंगा पानी

सीएम ने अधिकारियों से पूछा कि दीनदयाल अंत्योदय समिति बन गई क्या? बन गई है तो सभी को काम दे दो देखें एक एक योजना। मैं आज कह रहा हूं मेरी पन्ना जिले की बहनों 3 साल के अंदर, जो यहां बैठी है वो भी और जो मुझे मीडिया के माध्यम से सुन रही हैं उन्हें भी कह रहा हूं। पन्ना जिले में जहां पानी मिल जाए, आहार किसी गांव में नहीं मिला वो अलग बात है। पानी मिल जाए तो, हैंडपंप की खटर-खटर बंद करवा दूंगा। पाइपलाइन बिछा कर घर में टोंटी वाला नल लगवाकर पानी दूंगा।

इसे भी पढ़ेः कमलनाथ ने BJP के ‘सुराज’ पर खड़े किए सवाल, कहा- जनदर्शन में लगी शिवराज सरकार किसानों के साथ कब करेगी न्याय?

पहले भी ब्यूरोक्रेसी पर तंज कस चुके हैं सीएम
बता दें कि पिछले दिनों वाणिज्य सप्ताह कार्यक्रम में भी सीएम ने ब्यूरोक्रेसी पर तंज कसा था। ब्यूरोक्रेसी को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि अगर मंत्रालय में बैठ जाओ तो रंगीन पिक्चर दिखा दी जाती है कि साहब सब आनंद ही आनंद है। फील्ड में जाओ तो जनता से मिलकर पता चलता है कि आनन्द कहां तक पहुंचा है। मुख्यमंत्री की आँख का इशारा देखकर काम होता है। सीएम जिसपर फोकस कर ले वहीं विकास तेजी से होता। विकास सभी जगह, सही समय पर और पर्याप्त मात्रा में पहुंचनी चाहिए।

इसे भी पढ़ेः चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने किया दावा, राजधानी में भी हुआ 100% टीकाकरण