सदफ हामिद, भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के रेस लगाने वाले बयान पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पलटवार किया है। सीएम शिवराज ने कमलनाथ को जवाब देते हुए कहा कि मैं दुश्मन नहीं हूं, रेस क्यों करूँ। हम तोड़ने वाले लोग नहीं,जोड़ने वाले लोग हैं। हमारे कामों से प्रभावित होकर सुलोचना रावत बीजेपी में आईं है। कांग्रेस अपनी तकलीफ अपने पास रखें।
सीएम ने इस दौरान कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व को भी कठघरे में खड़ा करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। शिवराज ने कहा कि पंजाब की अच्छी खासी सरकार का कबाड़ा कर दिया है। छत्तीसगढ़ कांग्रेस में भगदड़ मची है।कांग्रेसी दिल्ली दौड़ लगा रहे हैं। हमें रेस लगाने का चैलेंज दे रहे हैं।
इसे भी पढ़ेः कांग्रेस का डरः सुलोचना रावत के बीजेपी में शामिल होने से कांग्रेस में हलचल तेज, दावेदारों पर रख रही कड़ी नजर
सीएम ने कहा कि विकास के लिए काम किया जाएगा, जो पीछे रह गए उनको आगे लाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। कांग्रेस अपनी तकलीफ अपने पास रखें।
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने की लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक